पालघर: जिले के बोईसर में पीपल के पेड़ से लटकती युवक की मिली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप..!
पालघर: जिले के बोईसर में पीपल के पेड़ से लटकती युवक की मिली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के बोईसर शहर स्थित चित्रालय परिसर के हनुमान नगर में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव पीपल के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। यह दिल दहला देने वाला दृश्य उस वक्त सामने आया जब कुछ स्थानीय निवासी अपने दैनिक कार्यों के लिए घर से बाहर निकले। अचानक उनकी नजर एक पेड़ से लटकती हुई लाश पर पड़ी, जिसे देखकर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बोईसर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, और प्रारंभिक जांच में मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारण का पता चल सके।
घटना के बाद से क्षेत्र में भय और असमंजस का वातावरण बना हुआ है। आसपास के लोग इस अप्रत्याशित घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, वहीं अन्य इसे एक सुनियोजित हत्या करार दे रहे हैं।
बोईसर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास के निवासियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। साथ ही मृतक की पहचान सुनिश्चित करने हेतु आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान भी किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुछ भी निश्चित तौर पर कहना जल्दबाज़ी होगी। यह आत्महत्या है या हत्या, इसका स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के पश्चात ही हो पाएगा।
Comments
Post a Comment