पालघर: बोईसर में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, धार्मिक आस्था और एकता का दिखा अनुपम संगम..!

पालघर: बोईसर में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, धार्मिक आस्था और एकता का दिखा अनुपम संगम..! 

अखिलेश चौबे
पालघर..! चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को पालघर जिले के बोईसर शहर में संकटमोचन श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो बोईसर पश्चिम स्थित नावापुर रोड के समीप पानी टंकी से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सायंकाल डीजे नगर स्थित सर्कस ग्राउंड पर सम्पन्न हुई।
यह शोभायात्रा संध्या 6 बजे आरंभ हुई और नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई लगभग पाँच किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुई। यात्रा में ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के गगनभेदी जयघोष गूंजते रहे, जबकि केसरिया पताकाओं और धार्मिक झांकियों से पूरा नगर भगवामय हो उठा।

शोभायात्रा में शामिल प्रमुख आकर्षणों में भगवान श्री हनुमान और छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य झांकियाँ, श्री राधा-कृष्ण की रथयात्रा (इस्कॉन), हरियाणा से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रूद्र तांडव नृत्य, शिवगर्जना ढोल-ताशा पथक, बालाजी झांकी तथा लेझिम पथक सम्मिलित रहे। संजीव ऋषियों, संतों एवं महात्माओं की उपस्थिति ने इस धार्मिक आयोजन को विशेष दिव्यता प्रदान की।

बोईसरचा एकदंत समाजिक संस्था समेत रास्ते में अनेक सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। यशवंत सृष्टि परिसर में भाजपा के पालघर जिला उपाध्यक्ष प्रशांत संखे द्वारा प्रमुख अतिथियों के स्वागत हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों में विधायक विलास तरे, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत राजपूत, शिवसेना जिला प्रमुख वसंत चव्हाण, भाजपा जिला महासचिव अशोक वडे, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत संखे, जिला सचिव सत्यप्रकाश सिंह, वरिष्ठ नेता संजय ज. पाटील, शिवसेना नेता प्रभाकर राऊल, बोईसर शहर प्रमुख अतुल देसाई, उत्तर क्षेत्रीय संस्था अध्यक्ष अरविंद सिंह ‘क्षत्रिय’, हनुमान सिंह, घनश्याम सिंह, उत्तर भारत सेवा समिति के कार्याध्यक्ष संजय सिंह, एसपी सिंह, बीबी सिंह, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, केसीएन क्लब के अध्यक्ष नंदन मिश्रा त्यागी, उद्योजक गिरजेश आर. सिंह, विहिप कोंकण प्रांत गौरक्षा प्रमुख चंदन सिंह, जिला प्रमुख महावीर सोलंकी जैन, जिला मंत्री जयेश घरत, जिला सहसचिव रामरंजन सिंह, धर्माचार्य विभाग प्रमुख मुकेश दुबे, प्रखंड प्रमुख एसपी सिंह, मंत्री अरविंद सिंह, धर्म प्रचार प्रमुख मायाराम गुप्ता, बजरंग दल प्रमुख राबिन सिंह, वंशीलाल गुप्ता अग्रहरि, निर्मोही यादव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

धार्मिक गरिमा से परिपूर्ण इस आयोजन में इस्कॉन गोवर्धन इको विलेज के निदेशक संतकुमार दास जी प्रभु, संतश्री गुरुजी मान वाले, करिया बाबा (अरुण शास्त्री) जैसे पूज्य संतों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक आध्यात्मिक एवं प्रभावशाली बना दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए धर्म, भक्ति और सेवा का संदेश दिया।

शोभायात्रा की सुचारु व्यवस्था के लिए बोईसर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। बोईसर थानाध्यक्ष शिरीष पवार, जिला यातायात प्रभारी सुरेश सालुंखे एवं पुलिस उपाधीक्षक विकास नाईक स्वयं व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। मार्ग को दोपहर बाद ही आमजन के लिए डायवर्ट कर दिया गया था, जिससे यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न हो सकी।
शोभायात्रा का मार्ग पानी टंकी, टांकी नाका, अवधनगर, मधुर रेस्टोरेंट, यशवंत सृष्टि, आर-5 प्लेसमेंट, बोईसर स्टेशन से होते हुए डीजे नगर के सर्कस ग्राउंड तक रहा। आयोजन का समापन इस्कॉन संस्था द्वारा परोसे गए ‘श्रीराम खिचड़ी प्रसाद’ के वितरण के साथ हुआ।
यह आयोजन पालघर जिले में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक एकता एवं सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बनकर सम्पन्न हुआ, जिसमें जनसामान्य की भागीदारी ने इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।










Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!