पालघर: बोईसर में बजरंग दल के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा..!

पालघर: बोईसर में बजरंग दल के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! महादेव महाकाल के 11वें रूद्रावतार संकटमोचन श्री हनुमान की जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा पर इस वर्ष भी विहिप बजरंग दल के तत्वावधान में शनिवार 12 अप्रैल, शनिवार को औद्योगिक शहर बोईसर पश्चिम स्थित नावापूर रोड पानी टाँकी टीमा ग्राऊंड से सायं 3.00 बजे विभिन्न प्रकार के झांकियों से संजी ऋषियों, संतो के सान्निध्य में भव्य शोभायात्रा समूचे नगर की परिक्रमा 'जय श्रीराम जय हनुमान' के उदघोष के साथ केसरिया पताकाओं से पटी सड़कों पर करीब पांच किमी. की करने जा रही है। जिला प्रशासन ने एलर्ट मोड में पहले ही दोपहर बाद आम जनों के लिए इस रुट को डायवर्ट कर रखा है। कार्यक्रम की रुपरेखा हनुमान जन्मोत्सव के तैयारियों की अंतिम रुप दे चुके आयोजक हनुमान जन्मोत्सव सेवा समिति की ओर से विहिप के जिला सहमंत्री रामरंजन सिंह ने "सतर्क इंडिया" को बताया है कि श्रीहनुमान व श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकी, श्रीजी (राधाकृष्ण) रथयात्रा इस्कॉन, रुद्र तांडव नृत्य (हरियाणा), शिवगर्धव ढोल ताशा पथक, बालाजी की झांकी और लेझिम पथक मुख्य आकर्षक का केन्द्र रहेगी। 
शोभायात्रा टाँकी नाका से अवधनगर होते मधुर रेस्टोरेंट, यशवंत श्रृष्टि, आर-5 प्लेसमेंट से बोईसर स्टेशन के रास्ते तय समय पर देर शाम सर्कस ग्राऊंड डीजय नगर पर पहुंचेंगी। सर्कस ग्राऊंड पर होगा समरसता यज्ञ परमपूज्य अनंतश्री विभूषित जगदगुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्यजी महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा का सर्कस ग्राऊंड में आगमन के साथ चल रहे 'समरसता यज्ञ अनुष्ठान' में श्री हनुमान के हजारों भक्त पूर्णाहुति में शामिल होने के उपरांत श्री स्वामी जी के दिव्य
ज्ञान और आर्शिवचन से कृतार्थ होगें। शोभायात्रा का विश्राम इस्कॉन द्वारा परोसें जा रहे श्रीराम खिचड़ी के प्रसाद ग्रहण करने से संपन्न होगा। समूचें जिले से कार्यकर्ताओं, धर्मावलंबियों संग महिलाओं का बड़ा जत्था इस शोभायात्रा में विशेष परिधान में आगे रहेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में स्वामी नरेंद्राचार्यजी महाराज, संत कुमार दास प्रभुजी (निदेशक गोर्वधन इको विलेज), श्री 108 झारखंड ऋषि जी महाराज, महंत डा. परमहंस श्री गिरी जी महाराज संग पालक मंत्री गणेश नाईक, सांसद डा. हेमंत वि.सावरा कार्यक्रम को उर्जा प्रदान करेंगे। भव्य यात्रा का शुभारंभ हनुमानजी की पूजन अभिषेक महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ से होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!