पालघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: प्रेम प्रसंग में गई जान, तीन आरोपी गिरफ्तार, बोरे पर लिखे अक्षरों से अज्ञात महिला की पहचान पूरी..!
पालघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: प्रेम प्रसंग में गई जान, तीन आरोपी गिरफ्तार, बोरे पर लिखे अक्षरों से अज्ञात महिला की पहचान पूरी..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के मोखड़ा थाना क्षेत्र के हटवाड़ पंचायत अंतर्गत मोहल्ला-उटवल रोड के पास नाले में मिली एक अज्ञात महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की पुष्टि हुई है और पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रमेश कुमार के निर्देशन में गठित एसआईटी की टीम ने इस जघन्य अपराध की गुत्थी को बोरे पर लिखे अक्षरों के सहारे सुलझाया। मोहखड़ा थाना क्षेत्र के हटवाड़ पंचायत स्थित नाले में एक युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
क्राइम ब्रांच पलामू के प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रदीप पांडेय ने टीम के साथ जांच शुरू की। बोरे पर '912' अंकित था, जिससे यह पता चला कि वह बोरा 'बिश्रामपुर' क्षेत्र के किसी कोल वाशरी से संबंधित है। यहीं से पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बिश्रामपुर की ओर मोड़ी।
फिलहाल एसआईटी ने बिश्रामपुर और विश्रामपुर थाना की पुलिस के सहयोग से बिश्रामपुर निवासी मृतका संजू कुमारी (34) की पहचान की। संजू की हत्या में संलिप्त मुख्य आरोपी सुनील यादव, सोनू यादव और पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच के अनुसार, मुख्य आरोपी सुनील यादव और संजू कुमारी के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन बाद में विवाद बढ़ने पर उसने संजू की हत्या की साजिश रच डाली। घटना को अंजाम देने के लिए तीनों ने मिलकर पहले संजू की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच से भी यह पुष्टि हुई कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। मामले में पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment