पालघर: उद्यम विकास शिविर का सफल आयोजन..!
पालघर: उद्यम विकास शिविर का सफल आयोजन..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) तथा महाराष्ट्र उद्यम विकास केंद्र (MCED) के संयुक्त तत्वावधान में उद्यम विकास शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 29 मार्च 2025 को बिरसायत भवन, मनोर, जिला पालघर में संपन्न हुआ।
शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं और उद्यमियों को कौशल विकास एवं उद्यमिता के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम का संचालन प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के श्री थोरात साहेब ने उपस्थित उद्यमियों और इच्छुक उद्यमियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं और उद्यमिता में सफलता के मूलमंत्रों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस शिविर में विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जिनमें वित्तीय सहायता, बाजार रणनीति, उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया और आधुनिक व्यापार तकनीकों पर विशेष चर्चा की गई। इस पहल से पालघर जिले के युवाओं और नवोदित उद्यमियों को नया दृष्टिकोण और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन भविष्य में भी किए जाने की संभावना है।
Comments
Post a Comment