राष्ट्रवादी काँग्रेस का गंभीर आरोप: बंद घर पर लाखों की जमकर वसूली, 24 अप्रैल को बोईसर में धरने की घोषणा..!

राष्ट्रवादी काँग्रेस का गंभीर आरोप: बंद घर पर लाखों की जमकर वसूली, 24 अप्रैल को बोईसर में धरने की घोषणा..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..! राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की पालघर जिला इकाई ने बोईसर ग्रामपंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता का अभाव है और नागरिकों को अनावश्यक रूप से आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी ने दावा किया है कि सुतारपाड़ा क्षेत्र में एक बंद घर पर लगभग दो लाख रुपये की जमकर राशि वसूलने का मामला सामने आया है, जिसे वे प्रशासनिक लापरवाही और अन्याय मानते हैं।
राष्ट्रवादी काँग्रेस के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक रवींद्र संखे के स्वामित्व वाला यह घर वर्ष 2000 से बंद है और वहां कोई निवास नहीं करता। पार्टी का कहना है कि संखे ने ग्रामपंचायत को पहले ही लिखित में सूचित किया था कि घर में जलापूर्ति बंद कर दी जाए, जिसे ग्रामपंचायत ने स्वीकार भी किया था। इसके बावजूद 1,92,000 रुपये का जमकर बिल भेजा गया।
पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि जब संखे ने सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज मांगे, तो ग्रामपंचायत द्वारा 28,800 कागजातों की प्रतियों के लिए 1,15,200 रुपये की मांग की गई, जो उन्हें अनुचित और नागरिक अधिकारों के विरुद्ध प्रतीत होता है। बाद में गटविकास अधिकारी के हस्तक्षेप पर केवल 35 पृष्ठों की जानकारी देने का आदेश जारी हुआ।
राष्ट्रवादी काँग्रेस का यह भी कहना है कि संबंधित ग्रामविकास अधिकारी पर पूर्व में भी कुछ शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें संपत्ति रजिस्टरों का अद्यतन न करना, डिजिटल प्रणाली के दुरुपयोग जैसे विषय शामिल हैं। पार्टी ने सवाल उठाया है कि ऐसी पृष्ठभूमि वाले अधिकारी की पुनः बोईसर में नियुक्ति कैसे की गई।
इन्हीं मुद्दों को लेकर राष्ट्रवादी काँग्रेस ने 24 अप्रैल 2025 को पालघर पंचायत समिति कार्यालय के सामने शांतिपूर्ण धरने का आयोजन करने की घोषणा की है। पार्टी की ओर से यह मांग की गई है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!