जगदीश राजपूत के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 100 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान..!
जगदीश राजपूत के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 100 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! "रक्तदान महादान" के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज पालघर जिले के डहाणू स्थित रामवाडी में 18 अप्रैल को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगरसेवक एवं भाजपा पालघर जिला उपाध्यक्ष जगदीश राजपूत के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस विशेष अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के पालघर जिला अध्यक्ष भरत राजपूत के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। रक्त संग्रहण का कार्य साथिया एजुकेशन सोसायटी एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अधीन संचालित 'स्म्ट. देवकाबाई कल्याणजी छेड़ा ब्लड सेंटर' द्वारा किया गया, जो आरबीटीसी द्वारा मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक है।
कार्यक्रम स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें पालघर जिला उपाध्यक्ष पंकज कोरे, जिला सचिव सत्यप्रकाश सिंह, जिला युवा अध्यक्ष नंदन वर्तक, बोईसर मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोने, डहाणू मंडल अध्यक्ष देवानंद शिंगडे, कृषि उत्पन्न बाजार समिति डहाणू सभापति अमित चौबे, बोईसर मंडल सोशल मीडिया प्रमुख अमुल महाजन, और पालघर शहर युवा अध्यक्ष विकास सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि रक्तदान न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि यह किसी की जिंदगी बचाने का सबसे आसान और प्रभावी माध्यम भी है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे समय-समय पर रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना संभव होता है। नगरसेवक श्री जगदीश राजपूत ने इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी रक्तदाताओं, आयोजनकर्ताओं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment