पालघर में विदेशी तस्कर गिरफ्तार, 26 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद..!
पालघर में विदेशी तस्कर गिरफ्तार, 26 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले की पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 26.18 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि वह व्यक्ति भारत में अवैध रूप से रह रहा था।
◾संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस की नजर पड़ी
मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ की टीम ने सोमवार को वसई स्थित विजयलक्ष्मी नगर इलाके में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1.497 किलोग्राम इफेड्रिन, जिसकी कीमत 20.99 लाख रुपये आंकी गई है, और 17.3 ग्राम कोकीन, जिसकी बाजार कीमत 5.19 लाख रुपये है, बरामद की गई।
◾गिरफ्तार आरोपी अवैध रूप से रह रहा था भारत में
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति नाइजीरियाई नागरिक है, लेकिन वह घाना मूल का भी बताया जा रहा है। जब पुलिस ने उससे भारत में रहने से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मादक पदार्थ एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
◾जांच जारी, अन्य संदिग्धों की तलाश
अधिकारियों के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। पुलिस अब उसके संपर्कों और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment