तारापुर एमआईडीसी के यू के एरोमेटिक्स एंड केमिकल (K-6/4) लगी भीषण आग..!

तारापुर एमआईडीसी के यू के एरोमेटिक्स एंड केमिकल (K-6/4) लगी भीषण आग..! 

अखिलेश चौबे 
पालघर..! जिले के औद्योगिक बोईसर शहर के तारापुर एमआईडीसी यू के एरोमेटिक्स एंड केमिकल (K-6/3) स्टार्लिंग होटल सामने स्थित कंपनी में भीषण आग लगने की खबर बताई जा रही है, दमकल विभाग समय पर घटनास्थल पे पहुंच चुकी है, और आग नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है।

K-6 में 5:00, 5:30 के बीच आग लगने की खबर सामने आई जिसके उपरांत आस-पास के इलाके में हड़कंप सी मच गई है और फैक्ट्री के निकलते धुंए को देखकर आस-पास के फैक्ट्री के लोग भी जमा हो रहे हैं, पर आपको बता दे कि दमकल विभाग घटना पर पहुंच चुकी है, और राहत बचत के लिए कार्य तेजी से कर रही है।
प्रशासन और पुलिस भी वहां पर उपस्थित हो चुकी है और उसे इलाके की घेराबंदी करने का कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल आपको बता दे की इस घटना में किसी की मौत या आहत होने की खबर अभी तक बाहर नहीं आई है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!