मनसे नेता अविनाश जाधव पर FIR हुआ दर्ज..!

मनसे नेता अविनाश जाधव पर FIR हुआ दर्ज..!


अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के औद्योगिक बोईसर शहर सातपाटी में मनसे नेता अविनाश जाधव FIR हुआ दर्ज।
आप को बता दें कि पालघर जिले के विधानसभा अध्यक्ष समीर मोरे और उनके छोटे भाई आतिश मोरे के ऊपर मनसे नेता अविनाश जाधव ने रविवार को बोईसर मनसे जनसंपर्क कार्यालय वृंदावन नगरी (पाम) में पहुंच कर धारदार वार से हमला किया जिसमे समीर मोरे के छोटे भाई आतिश मोरे गंभीर रूप से जख्मी हो गए फिलहाल अभी उनका इलाज बोईसर शहर के शगुन हॉस्पिटल में चल रहा।
मनसे ने इस बार महाराष्ट्र विधानसभा में तकरीबन हर जगह से अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया था, जिससे उनको पराजय का सामना करना पड़ा सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इसी सिलसिले में मनसे के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग रखी गई थी, जिसमें बहुत सी बातों का खुलासा हुआ, जिसमें पदाधिकारी की बहस हुई और कई सारी बातें सामने आई। जिसकी वजह से मनसे नेता ने अपने पदों का त्यागपत्र भी दिया और ठाणे से अविनाश जाधव ने अपने गांव गुंडो के साथ पालघर जिले के बोईसर कार्यालय वृंदावन नगरी (पाम) में सभी को लेकर आते हैं और बात ही बातों में हमला कर दिया जिसमें पालघर विधानसभा समीर मोरे के छोटे भाई आतिश मोरे गंभीर रूप से जख्मी भी हुए।
इन तमाम घटना की जांच करते हुए पालघर जिले की पुलिस ने मनसे नेता अविनाश जाधव समेत मंगेश पिंपळे, यतिन चौगुले, प्रवीण पवार, संजय वानखेड़े, मनोज चौहान, सहित अन्य लोगो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118/1, 189/2, 189/4, 191/2 191/3 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!