विराज कंपनी के वायु प्रदूषण कारण नागरिक हुए परेशान..!

विराज कंपनी के वायु प्रदूषण कारण नागरिक हुए परेशान..!

अखिलेश चौबे 
पालघर..! बोइसर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में वायु प्रदूषण, कारखानों में दुर्घटनाओं के कारण श्रमिकों की जान और कभी-कभी अंगों की हानि, कारखाने के स्क्रैप के परिवहन के दौरान ट्रकों से नुकीली लोहे की धातु सड़क पर गिरना, अव्यवस्थित भारी वाहनों के कारण दुर्घटनाएं, यातायात जाम की समस्या, अनियंत्रित वाहनों की दोतरफा पार्किंग अनेक समस्याएं हमेशा दिखाई दी है 
आप को बता दें कि तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में हमेशा चर्चा में रहने वाली विराज फैक्ट्री पर प्रशासन काफी मेहरबान नजर आ रहा है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रदूषण की कई शिकायतों के बावजूद, ग्रामीणों के विरोध के बावजूद, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी विराज कंपनी के मनमाने प्रबंधन का समर्थन कर रहा है।

तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में विराज फैक्ट्री से निकलने वाले वायु प्रदूषण से आसपास के इलाके में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को आवागमन के दौरान परेशानी उठानी पड़ती है। फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित धुएं के कारण क्षेत्रवासियों को सांस संबंधी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। और हालांकि इस फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ कई शिकायतें की गई हैं, लेकिन संबंधित सिस्टम आसानी से आंखें मूंद रहा है, इसलिए आम नागरिकों को प्रदूषण का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 
अगर छोटी फैक्ट्री मालिक गलती करें तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाती है पर नियमों को ताक पर रखकर क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली विराज फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करने का विकल्प इस अधिकारी वर्ग के पास नहीं बचता या फिर लाचार सिस्टम दस्तावेजों पर रंग डालने में शर्म महसूस करता है ? ऐसा सीधा आरोप स्थानीय लोगों द्वारा लगाया जा रहा है, जबकि पर्यावरण विभाग ने शर्तों के आधार पर दी गई सहमति का पालन करने के लिए कई शर्तें रखी हैं, जिसके खर्च से बचने के लिए अनगिनत मरीज दरवाजा खटखटा रहे हैं आज अस्पताल. ऐसे में इस मुजोर उद्योगपति को सामने लाने की लगाम कौन लगाएगा ये सवाल लोगों के मन में बैठा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!