मनसे ठाणे - पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने अपने पदों से दिया त्यागपत्र..!
मनसे ठाणे - पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने अपने पदों से दिया त्यागपत्र..!
अखिलेश चौबे
पालघर..! महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता एवं ठाणे पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने पत्र लिखकर अपने जिला अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया।
मनसे नेता अविनाश जाधव कई वर्षों से पक्ष में कर रहे काम के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में पक्ष की तरफ से उम्मीदवारी में खड़े होने के बाद हार की जिम्मेदार खुद को मानते हुए, ठाणे पालघर मैं किसी भी प्रकार की मुझे से चूक हुई हो तो मुझे क्षमा करो ऐसा पत्र में लिखकर राजीनामा दिया है।
अविनाश जाधव के राजीनामा देने से पक्ष में अफरा- तफरी मच गई है, अभी तक पक्ष प्रमुख राज ठाकरे किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
त्यागपत्र देने का आखिर क्या है कारण..?
ठाणे - पालघर दोनों जिला अध्यक्ष पद की कुर्सी अब है खाली आखिर कौन बैठेगा इस कुर्सी पर और कौन करेगा जिला का नेतृत्व...??
Comments
Post a Comment