नालासोपारा की 30 एकड़ जमीन पर बसी अवैध अग्रवाल नगरी, बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर पलक झपकते ही ढहाए गए मकान..!

नालासोपारा की 30 एकड़ जमीन पर बसी अवैध अग्रवाल नगरी, बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर पलक झपकते ही ढहाए गए मकान..!


अखिलेश चौबे 
पालघर..! नालासोपारा के अग्रवाल नगरी में गुरुवार को मनपा ने कोर्ट के आदेश पर आरक्षित जमीन पर बनी 41 अवैध इमारतों पर बुल्डोजर चलाया। पहले दिन सात इमारतें ध्वस्त की गईं। इस कार्रवाई से 50 से अधिक परिवार बेघर हुए। प्रभावित लोगों के विरोध के बावजूद, पुलिस ने इमारतों को खाली कराया।

एक अदद आशियान बनाने में अक्सर लोगों की उम्र निकल जाती है, लेकिन जब उसी आशियाने को आंखों के सामने उजाड़ा जाए, तो उस घर बनाने वाले के दिल पर क्या गुज़रती है, ये वही बता सकता है। कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला नालासोपारा पूर्व अग्रवाल नगरी में। नालासोपारा पूर्व अग्रवाल नगरी में डंपिंग ग्राउंड और एसटीपी प्लांट की आरक्षित जमीन पर बनी 41 अवैध इमारतों पर गुरुवार की सुबह मनपा का बुल्डोजर चल पड़ा। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। पहले दिन सात इमारतों को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान मनपा के 50 से अधिक अधिकारी समेत अन्य अमला मौजूद था।
कार्रवाई के दौरान कुछ लोग अपने घरों को नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन पुलिस बल और सुरक्षा गार्ड ने उन्हें घरों से बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन के सामने वे लाचार और बेबस नज़र आए। रोते-बिलखते अपना सामान बटोरते हुए लोग घरों से निकले और अपनी आखों के सामने अपने आशियाने को ज़मींदोज़ होते हुए देखा। पहले दिन की कार्रवाई में लगभग 50 से अधिक परिवार बेघर हुए है।
बता दें कि नालासोपारा पूर्व अग्रवाल नगरी में लगभग 30 एकड़ जमीन डंपिंग ग्राउंड और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए आरक्षित थी। 2006 से पहले इस जमीन पर 41 अवैध इमारतें बनाई गईं, जहां अभी करीब तीन हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं। जमीन को लेकर मामला बॉम्बे हाइकोर्ट में था। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सभी 41 इमारतों को अवैध घोषित करे हुए उन्हें ध्वस्त करने के निर्देश दिए। रहवासियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी।
कोर्ट के आदेश पर सभी इमारतों को तोड़ा गया
हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है। सभी इमारतें आरक्षित जमीन पर बनी हुई हैं। पहले चरण में 7 इमारतों को तोड़ा गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि जल्द से जल्द घर खाली कर हमारा सहयोग करें।




Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!