करोड़ो रूपये का फ्रॉड करने वाली दीपांकर कंपनी के दो प्रबंध निदेशक हुए गिरफ्तार..!
करोड़ो रूपये का फ्रॉड करने वाली दीपांकर कंपनी के दो प्रबंध निदेशक हुए गिरफ्तार..!
पालघर..! औद्योगिक शहर बोईसर प. यशवंत ऋष्टि में मोटी कमाई की लालच देकर निवेशकों का करोड़ो का चुना लगाने वाली 'दीपांकर इंवेस्टमेंट कंपनी' पर आखिरकार सबूतों की मिली लंबी फेहरिस्त की चल रही जांचपड़ताल में गड़बड़ झाला की वित्तीय सबूत मिलते ही फरार चल रहे दो मुख्य पार्टनरों को पालघर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के जुर्म में धर दबोचा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार बोईसर यशवंत ऋष्टि में बड़े मायाजाल फैला कर शेयर बाजार के जरिये निवेशकों को दोगुना रिटर्न का लालच देते हुए 'दीपांकर इंवेस्टमेंट कंपनी' ने करोड़ों का रुपया का चुना लगा लिया तदुपरांत जब रिटर्न देने की निवेशकों ने दबाव बनाया तो काफी टालमटोल और दिये गये चेक को बाऊंस होने पर निवेशकों की नींद उड़नी शुरू हो गयी।
धीरे-धीरे उन्हें जब यह एहसास हुआ कि उनके साथ बड़ा धोखाधड़ी हुआ है तो उन्होंने स्थानिय बोईसर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया की सही मायने में बड़े पैमाने पर पैसे की चिटिंग की गयी है।
आगे की जांच कर रही पालघर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पुख्ता सबूत और निवेशकों की शिकायत पर 'दीपांकर इंवेस्टमेंट कंपनी' के दो पार्टनर सूर्यकांत कांबले और जयेश संखे को धोखाधड़ी के जुर्म में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
यह कारवाई पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील के दिशानिर्देश में आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपाधिक्षक अनिल लाड और जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक धनराज शिरसाठ के द्वारा की गयी है।
पुलिस अधिक्षक द्वारा इस चिटफंड संस्था के जरिए धोखाधड़ी के शिकार तमाम निवेशकों से फौरन शिकायतें आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज कराने का अपील किया गया है।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment