बोईसर विधानसभा उपतालुका प्रमुख पद पर विजय प्रसाद नियुक्त..!

बोईसर विधानसभा उपतालुका प्रमुख पद पर विजय प्रसाद नियुक्त..!

अखिलेश चौबे
पालघर..! जिले के औद्योगिक बोईसर शहर, नवापुर नाका वंजारी समाज हॉल पर आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि का जायजा लेने के लिए, पालघर और बोईसर विधानसभा क्षेत्रों के शिवसेना, युवा सेना, महिला अघाड़ी और सभी शिवसेना संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों की रविवार 27 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.30 महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है।
जिस बैठक में शिवसेना उबाठा के नए पदाधिकारियों की नियुक्त कि गई, साथ ही शिवसेना उबाठा बोईसर शहर समन्वय विजय प्रसाद के कार्यों को देखते हुए, युवासेना पालघर जिला युवा अध्यक्ष रॉकी नारायण तांडेल एवं युवासेना जिला पालघर विस्तारक विश्वास पाटेकर के हस्ताक्षर पर बोईसर विधानसभा उपतालुका प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर शिवसेना उबाठा के पालघर संपर्क प्रमुख मिलिंद वेध, सह संपर्कप्रमुख गिरीश राउत, जिला प्रमुख अजय ठाकुर, अनूप पाटिल, पंकज देशमुख, महिला संगठन नीलम म्हात्रे, नम्रता वैती, जिला युवा अध्यक्ष रॉकी नारायण तांडेल, बोईसर शहर प्रमुख मनोज संखे, उपप्रमुख महेश सुतार, उपविभागप्रमुख कय्यूम फारुकी, बोईसर विधानसभा युवा प्रमुख दर्शन पाटिल समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विजय प्रसाद को शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी ने विजय प्रसाद को बधाई देते हुए उनसे यह उम्मीद जताई कि पक्ष को अपना महत्वपूर्ण समय के साथ पक्ष को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण रूप से योगदान देंगे

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!