मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उपस्थिति में मनसे तालुका प्रमुख उमेश गोवारी ने किया शिवसेना में प्रवेश..!

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उपस्थिति में मनसे तालुका प्रमुख उमेश गोवारी ने किया शिवसेना में प्रवेश..! 

अखिलेश चौबे,
पालघर..! महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तालुका प्रमुख उमेश गोवारी ने शिवसेना शिंदे गुट में पक्ष प्रवेश किया। 
शनिवार को शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेतृत्व में उमेश गोवारी ने शिवसेना प्रमुख नेता और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे और शिवसेना सांसद डॉ.श्रीकांतजी शिंदे की मौजूदगी में मुंबई में पक्ष प्रवेश किया।
आप को बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तालुका प्रमुख उमेश गोवारी, जिन्होंने पिछले कई वर्षों से पालघर विधानसभा और ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और राजनीतिक कार्यों से अपनी छाप छोड़ी है, जिन्होंने 2019 में पालघर विधानसभा चुनाव लड़ा और पंद्रह हजार से अधिक वोट प्राप्त किया है।
जिला प्रमुख कुंदन संखे ने बताया उमेश एक आंदोलनकारी और बहादुर युवा कार्यकर्ता हैं और उनके प्रवेश से निश्चित रूप से उन युवाओं को ताकत मिलेगी जो कासा और ग्रामीण क्षेत्रों में उनके साथ काम कर रहे हैं। और उमेश गोवारी मेरे पुराने सहयोगी हैं, मैं उनके भविष्य के सामाजिक और राजनीतिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं देता हूं

 

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!