आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ित परिवार को शिवसेना की मदद..!
आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ित परिवार को शिवसेना की मदद..!
पालघर..! पिछले दिनों तेज गड़गड़ाहट के साथ तड़क रही आकाशीय बिजली की चपेट में आये डहाणू तहसील के कासा ईलाके की बुंदेपाडा के आदिवासी परिवार की महिला मनुका कमलाकर बाहोटा के उपर टूट पड़े मुसीबत की पहाड़ पर सहानुभूति और सांत्वना प्रदान करते शिवसेना के जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे ने मदद का भरोसा दिलाया है।
बताया जाता है कि आदिवासी महिला के घर के उपर विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने के फलस्वरूप घर में रखे राशन सामग्री, जरूरी कागजात जल कर खाक हो गया था।
जिसकी जानकारी मिलने पर शिवसेना जिला प्रमुख ने पिड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए डहाणू तहसीलदार से संपर्क करके तत्काल जरूरी सहयोग का आग्रह भी किया है।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment