मरणोपरांत माँ दाकुबाई ने की नेत्रदान..!

मरणोपरांत माँ दाकुबाई ने की नेत्रदान..!


पालघर..! औद्योगिक शहर बोईसर के प्रसिद्ध समाजसेवी, विल्डर्स एंड डेवलोपर्स रुपरजत ग्रुप और विहिप के पालघर जिलाध्यक्ष महावीर ना. सोलंकी की माताश्री दाकुबाई स्व. नानालाल सोलंकी मुल निवासी मेवाड़ रियासत कमोल जिला उदयपुर, राजस्थान का स्वर्गवाश बुधवार, 16 अक्टूबर, 24 को सुबह तड़के हो गया। 
वे 87 वर्ष की बेहद सरल, सहज और मृदुभाषी महिला थी। स्व. दाकुबाई ना. सोलंकी ने संसार से विदा होते समय 3 सुपुत्र चंदन ना. सोलंकी, गौतम ना. सोलंकी समेत विहिप के जिलाध्यक्ष महावीर ना. सोलंकी समेत 2 कर्तव्यपरायण बेटियों से भरापूरा परिवार छोड़ गयी है। उनके निवास 'रुप सोलंकी पैलेस' रुप रजत नगर, सिडको कालोनी के सामने तारापुर रोड, बोईसर (प.) में पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पधारे बोईसरकरों ने शोक श्रद्धांजलि भेंट करते दिंवगत आत्मा की चिरशांति के लिए ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना की। 
दोपहर बाद नीज निवास से मोक्षधाम बोईसर पूर्व खैरापाडा को निकली अंतिम यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में शुभचिंतक, रिस्तेदार, समाजसेवीयों ने पारंपरिक रीतिरिवाजों से संपन्न हुई अंतेष्टि संस्कार के दौरान पुण्यात्मा को अंतिम भावभीनी विदाई दी। 
स्व. दाकुबाई की मरणोपरांत अंतिम ईच्छा के अनुसार जरुरतमंद अंधे व्यक्ति के आँखों की रोशनी के लिए उनकी आँखें रोटरी बोरीवली आई बैंक को परिजनों द्वारा दान किया गया। "सतर्क इंडिया" परिवार ने स्वर्ग वाशी आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि भेंट देकर शोक प्रकट किया है।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!