क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध असलहे के साथ धरे गये 3 आरोपी..!
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध असलहे के साथ धरे गये 3 आरोपी..!
पालघर..! स्थानीय अपराध शाखा पालघर पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील के दिशानिर्देश में जिले में चलाई जा रही सघन जांच पड़ताल और अवैध गतिविधियों पर कारवाई के मद्देनजर खबरियों से मिले सुराग के आधार पर क्राईम ब्रांच की गस्ती दल ने जिले के कासा थानाक्षेत्र से बुधवार 23 अक्टूबर 24 को अवैध असलहा रखे जाने की पुख्ता जानकारी के आधार पर दाभाडी
बोरपाडा निवासी एक आरोपी नावजी हाडल(65) के यहां रात को की गयी छापेमारी में 12 बोर की एक अवैध बंदूक,3 जिंदा कारतूस,5 खोखा और 3सौ ग्राम लेड की छोटे टुकड़े बरामद किये है।
अवैध असलहा रखे जाने के जुर्म में आरोपी के विरुद्ध कासा थाने में आर्म्स एक्ट के तहद दर्ज मुकदमें की आगे की तफ्तीश कासा थाने के उप निरीक्षक विलास कोठे द्वारा की जा रही है।
एक अन्य मामले में गुरुवार,24 अक्टूबर को दोपहर मनोर थानांतर्गत चिल्हार फाटा के फाईवस्टार ढाबे पर गोपनीय जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच की टीम ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो संदीग्धों की तालाशी में अवैध रुप से घातक दो देशी पिस्टल 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है।आरोपियों के विरुद्ध मनोर थाने में अवैध आग्नेयास्त्र की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसकी अग्रीम जांच उपनिरीक्षक संग्राम पाटील करेंगे।आरोपियों की पहचान अजय कुमार पाल(18), रंजीत सिंह ठाकुर(18) के रुप में हुई है।
ज्ञातव्य रहे कि जिले में आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील द्वारा सभी पुलिस महकमा को चौकन्ना बने रहने और अवैध कारगुजारियों पर नजर बनाये रखने की दिशानिर्देश के तहद स्थानीय अपराध शाखा की टीम लीडर प्रदीप पाटील के नेतृत्व में सहा.पुलिस निरीक्षक अनिल व्हटकर, पु.उप.निरीक्षक रोहित खोत, स्वप्निल सावंतदेसाई, सुनील नलावडे,पु.हवा.संदीप सूर्यवंशी, नरेंद्र पाटील, कैलाश पाटील, दीपक राऊत, दिलीप जनाठे, संतोष निकोले ने की है।
Comments
Post a Comment