विषाक्त भोजन के शिकार हुए आदिवासी आश्रम शाला के छात्र, ईलाज और बचाव में जुटा प्रशासन..! ◾समस्या को गंभीर रूप से देखते हुए सांसद डा. हेमंत वि.सवरा और जिला प्रमुख कुंदन संखे ने अस्पताल में जाकर की पूछताछ।

विषाक्त भोजन के शिकार हुए आदिवासी आश्रम शाला के छात्र, ईलाज और बचाव में जुटा प्रशासन..! 
◾समस्या को गंभीर रूप से देखते हुए सांसद डा. हेमंत वि.सवरा और जिला प्रमुख कुंदन संखे ने अस्पताल में जाकर की पूछताछ।

पालघर..! जिले की डहाणू और तलासरी तालुकाओं के तकरीबन 20 आदिवासी आश्रम शालाओं के 432 छात्र/छात्राओं को मंगलवार सुबह अचानक से सरदर्द, पेटदर्द,उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद अफरातफरी मच गयी। फिर विद्यालय की ओर से छात्रों को नजदीकी अस्पतालों में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थिति काबू में है। 126 छात्र/छात्राओं का विशेष स्थिति में ईलाज शुरू है। प्रथमदृष्टया यह मामला विषाक्त भोजन किये जाने का बताया गया है। अधिकारियों ने खाने के सैंपल लेकर विधिक जांच के लिए आगे भेज दिया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक तलासरी तालुका के कासा में चल रहे आदिवासी आश्रम शाला में मंगलवार सुबह के समय हल्ला मच गया, विद्यार्थियों में अचानक से तरह- तरह की तकलीफें बढने लगी। फौरन एंबुलेंस के जरिए स्कूल प्रशासन ने उन्हें ईलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने इसे विषाक्त भोजन का शिकार होना बताया है।
बताया जा रहा है कि विषाक्त भोजन के शिकार डहाणू और तलासरी तहसील के 20 आदिवासी आश्रम शालाओं के छात्रों को बोईसर शहर पूर्व स्थित बेटेगाँव सेंट्रल किचन से 33 आदिवासी आश्रम शालाओं को प्रत्येक दिवस खाना, नाश्ता का सप्लाई किये जाने का समाचार मिले है। जिसकी जांच पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है।
जिला प्रशासन को वस्तु स्थिति की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी अस्पतालों में ईलाज की सुचारू व्यवस्था का जायजा ले रहे है। डाँक्टर्स ,नर्सेज और अन्य अस्पतालों को भी जरुरत पड़ने पर तैयार रहने को कहा गया है। हालांकि स्थिति में काफी सुधार है। 
मामला को गंभीर रूप से देखते हुए अस्पतालों में बच्चों का सुगमता से ईलाज और मुक्कमल व्यवस्था के लिए स्थानीय सांसद डा. हेमंत वि.सवरा भी पुरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कारवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं पर शिवसेना जिला प्रमुख ने कुंदन संखे ने कहा समय पर चिकित्सा उपचार के कारण आपदा टल गई है, लेकिन हम कलेक्टर से अनुरोध करने जा रहे हैं कि वे एक बैठक आयोजित करें और साफ-सफाई के संबंध में निर्देश दें जहां हजारों छात्र एक साथ भोजन के लिए तैयार होते हैं। 

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!