युवाओं के लिए प्रेरणादायक है पवन का काम, जिला अध्यक्ष कुंदन संखे ने की काम की सराहना..!
युवाओं के लिए प्रेरणादायक है पवन का काम, जिला अध्यक्ष कुंदन संखे ने की काम की सराहना..!
पालघर..! शनिवार सुबह सेंट जॉन्स कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ट्रेन की चपेट में आकर गिर गई, जिससे उसके सिर में चोट लग गई और खून बहने लगा। जब कोई उसे छूने को तैयार नहीं हुआ तो पवन ने उसे उठाया और दूसरों से अनुरोध किया, लेकिन कोई आगे नहीं आया।
भारतीय छात्र सेना (एनसीसी) सोनोपंत दांडेकर से पढ़ाई करने वाले पवन जयसवाल ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी दिखाते हुए खुद रिक्शे से उसे बोइसर के संजीवनी अस्पताल पहुंचाया और समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। पवन ने वाकई सराहनीय काम किया है और युवाओं के लिए एक आदर्श भी स्थापित किया है।
जहां पर पवन की हर तरफ तारीफ हो रही थी। वहीं पर शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने पवन को अपने कार्यालय पर बुलाकर उनके काम की सराहना करते हुए कहा पवन युवाओं के लिए एक उदाहरण बनना चाहिए, जिस प्रकार पवन अपनी समाज के प्रति कर्तव्यों को नहीं भुला उसी प्रकार सभी युवाओं को समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए साथ ही पवन को शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर युवासेना के जिला संयोजक नैवेद्य संखे, उपतालुका अध्यक्ष मनीष संखे समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में उनको शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment