शिवसेना एवं आधार प्रतिष्ठान द्वारा रविवार को मैराथन का किया जाएगा शुभारंभ..!"शिवसेना नेता जगदीश धोडी धावकों का करेंगे मार्गदर्शक"
शिवसेना एवं आधार प्रतिष्ठान द्वारा रविवार को मैराथन का किया जाएगा शुभारंभ..!
"शिवसेना नेता जगदीश धोडी धावकों का करेंगे मार्गदर्शक"
पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर में 1 सितंबर 2024 को शिवसेना एवं आधार प्रतिष्ठान द्वारा मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया जाएगा।
यह मैराथन दौड़ युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखते हुए 5 प्रकार के दौड़ रखा गए हैं। दौड़ 1 सितंबर सुबह 6:00 बजे से ओसवाल एम्पायर, पिंक सिटी, एसटी बस डिपो के सामने, से प्रारंभ की जाएगी और 10:00 तक समापन किया जाएगा। इस दौड़ में सभी प्रकार के युवक एवं वरिष्ठ नागरिक भी भाग ले सकते हैं।
आप को बता दें कि बोईसर शहर के तमाम युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने इस दौड़ में भाग लिया है और सभी धावकों को उनके विजय होने पर उन्हें सुनिश्चित किए गए इनाम भी दिया जाएगा।
शिवसेना नेता जगदीश धोडी ने बताया कि मैराथन को करने का उनका एक ही मकसद है, बोईसर शहर से युवाओं को नशा मुक्त किया जाए और अपने बोईसर शहर को स्वच्छ और सुंदर बोईसर बनाया जाए।
______________________________
मैराथन दौड़ की रूपरेखा :-
मैराथन दौड़ में 5 प्रकार की दौड़ रखी गई है
1) ओसवाल पिंक सिटी से :- 10 किलोमीटर कुरगांव राइस मिल परनाली तक, 2) ओसवाल पिंक सिटी से :- 06 किलोमीटर अम्बाट गोड मालदान पास्टल, 3) ओसवाल पिंक सिटी से :- 05 किलोमीटर गुजरात गैस लिमिटेड, 4) ओसवाल पिंक सिटी से :- 03 किलोमीटर बार्क गेट, 05) ओसवाल पिंक सिटी से :- 01 आनंद अस्पताल इस प्रकार होगा।
सभी धावकों की दौड़ वापस ओसवाल पिंक सिटी पर आकर समापन किया जाएगा। मैराथन दौड़ सुबह के 06:00 बजे से शुरू होगा और सुबह के 10:00 बजे सपान किया जाएगा।
______________________________
शिवसेना नेता जगदीश धोडी के मार्गदर्शक में सरावली ग्राम पंचायत सरपंच आनंद धोडी, आधार प्रतिष्ठा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, शिवसेना पूर्व जिला प्रमुख वैभव संखे, समाज सेवक सागर धोडी, एडवोकेट कल्पेश धोडी इस मैराथन को सफल बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment