बोईसर रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल जाने-आने वाली ट्रेनों को रूकवाने हेतु नमो नमो मोर्चा भारत ने सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सावरा को सौंपा ज्ञापन..!

बोईसर रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल जाने-आने वाली ट्रेनों को रूकवाने हेतु नमो नमो मोर्चा भारत ने सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सावरा को सौंपा ज्ञापन..! 

पालघर..! जिले के बोईसर शहर अंतर्गत स्थित बोईसर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पूर्वांचल की ट्रेनों को रुकवाने हेतु पालघर सांसद डॉ हेमंत विष्णु सावरा को सम्मानित चिन्ह एवं शाल बुके से सम्मानित करते हुए, नमो नमो मोर्चा भारत की ओर से ज्ञापन दिया गया।
बतादें कि औद्योगिक शहर बोईसर व आस पास के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश व बिहार के लाखों की तादात में रहते हैं और हजारों लोगों का प्रतिदिन उत्तर प्रदेश, बिहार आना-जाना लगा रहता है। फिर भी अभी तक भारत सरकार की ओर से यूपी बिहार के लोगों के लिए आने जाने की सुविधा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। लोगों को अपने प्रदेश जाने के लिए समय की बर्बादी के साथ बिना मतलब के करीब 150 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। जब कि विभिन्न संगठनों के माध्यम से भारत सरकार को लोगों की इस असुविधा के लिए ध्यानकर्षण कराया जा चुका है। लेकिन भारत सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। 
लोगों की इस परेशानी को देखते हुए नमो नमो मोर्चा भारत की ओर से बोईसर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पूर्वांचल की ट्रेनों बांद्रा गाजीपुर एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- (19041), बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- (15067-15068), बांद्रा पटना एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर- (22971-22972), बांद्रा गोरखपुर हमसफर, गाड़ी नंबर- (19091-19092), को रूकवाने हेतु पालघर सांसद डॉ हेमंत विष्णु सावरा को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान नमो नमो मोर्चा भारत के मार्गदर्शक एवं शिवसेना आदिवासी समाज संगठन महाराष्ट्र राज्य मा. उपाध्यक्ष कोकण पाटलबंदरे विकास महामंडळ (राज्यमंत्री दर्ज) जगदीश धोडी, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, पालघर जिला अध्यक्ष तहसीलदार चौहान एवं तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!