जि.प.स्कूल चहाड़े के विद्यार्थियों को पत्रकारों का सौगात..!बोईसर-पालघर पत्रकार संघ ने की वृक्षारोपण,पाठ्य सामग्री व छतरी वितरण।
जि.प.स्कूल चहाड़े के विद्यार्थियों को पत्रकारों का सौगात..!
बोईसर-पालघर पत्रकार संघ ने की वृक्षारोपण,पाठ्य सामग्री व छतरी वितरण।
पालघर..! जिले में पत्रकारों का अग्रणीय संगठन बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि. द्वारा शुक्रवार,02 अगस्त को पालघर तहसील के दुर्गम क्षेत्र में स्थित जिला परिषद की उच्च प्रा. विद्यालय चहाड़े(मासवण एसटी स्टैंड के समीप) में हरित प्रदेश बनाने के लक्ष्य से पर्यावरण संरक्षण हेतु परिसर में फलदार, छायादार वृक्षों के पौधे लगाये गये वहीं जरुरतमंद 70 विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सामग्रियां,बारीश से बचाव हेतु छतरी समेत फलफ्रुट्स गणमान्य अतिथियों पत्रकारों द्वारा एक समारोह के तहद वितरित किया गया।
बोईसर-पालघर पत्रकार संघ द्वारा 14 वें वर्ष में आयोजित वृक्षारोपण व विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम सामग्री, छतरी वितरण समारोह का श्रीगणेश माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण व द्विप प्रज्ज्वलन के बाद जिले के खबरनवीस आरिफ पटेल के दुःखद निधन पर मौन रखकर दी गयी श्रद्धांजलि के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वागतम गान अतिथ्य सत्कार से किया गया। अग्निशमन दल के अधिकारियों ने अग्नि सुरक्षा को लेकर छात्रों को सुरक्षात्मक जानकारियां भी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पालघर के डीवाईएसपी अभिजीत धाराशिवकर,जिला आपदा प्रबंधन समिति प्रमुख विवेकानंद कदम विशिष्ट अतिथि के साथ अध्यक्षता कोकुयो कैम्लिन के एच.आर. हेड अजित राणे ने की। अतिथि के रुप में टेप्स के पूर्व अग्निशमन दल अधिकारी एस.एस.तिवारी, एमआयडीसी अग्निशमन दल के अधिकारी, जेएसडब्ल्यू सीएसआर प्रमुख सूर्यवंशी, उद्योजक विश्वास जगताप, पूर्व सरपंच काशीराम बलवी, ग्रामपंचायत चहाड़े सरपंच विष्णु शं.जाधव,सदस्य साकेत पाटील, शाला व्यवस्थापपन समिति चहाड़े अध्यक्षा अनुष्का पाटील, केंद्र प्रमुख नंदकुमार संखे, वरिष्ठ पत्रकार रविंंद्र(राजू) राऊल, समाजसेविका जयंती महतो, स्कूल की सहा. शिक्षिका सुरेखा वाडकर अन्य शिक्षक वृंद समेत ग्रामस्थ उपस्थित रही।
पत्रकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते जरूरत मंद विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग के लिए पुलिस उपाधिक्षक धाराशिवकर ने बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चों को उत्साहवर्धन तथा उन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहद पढाई के लिए प्रोत्साहित करते शुभकामनाएं भेंट की।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो.संजय घरत, संघ के उत्कृष्ट विभिन्न कार्यक्रमों का फेहरिस्त महासचिव मोहन म्हात्रे ने गिनाई। अंत में उपस्थित जनों का सादर आभार बोईसर-पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने ज्ञापित किया तथा समापन सामूहिक राष्ट्रगान से की गयी।
जि.प.उच्च प्रा.शाला चहाड़े की मुख्याध्यापिका छाया प्रदीप पाटील ने पत्रकारों से मिले सहयोग पर कृतज्ञता प्रकट की है।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment