जिले के मशहूर पत्रकार आरिफ पटेल का इंतकाल..!
जिले के मशहूर पत्रकार आरिफ पटेल का इंतकाल..!
पालघर..! जिले के मशहूर कलमकार के रुप में पत्रकारिता जगत में अलग छवि रखने वाले बेवाक पत्रकार व संपादक आरिफ पटेल का हृदयाघात के पश्चात गुरुवार, 01 अगस्त को दोपहर बाद औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व अधिकारी लाईफ लाईन अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा सेहत में सुधार को लेकर चल रही प्रयास के बावजूद इंतकाल हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक जिले के मनोर के पास टेनगाँव निवासी मराठी दैनिक 'लोकमत' के मनोर प्रतिनिधि व 'विकास समाचार' सप्ताहिक संपादक आरिफ पटेल को बीतीरात बुधवार को देर रात तबीयत बिगडन्ने पर बोईसर पूर्व के लाईफ लाईन अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वे कुछ 56 वर्ष के थें।
पत्रकार आरिफ पटेल की निधन की खबर से पालघर जिले में पत्रकारों में जहां शोक की लहर दौड़ गयी वही बुद्धजीवियों ने भी आकस्मिक निधन पर गहर शोक जताया है। बतादें कि स्व. पटेल ने अपने कलम से तमाम ज्वलंत मुद्दों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने और मजलूमों को न्याय दिलाने में कभी पिछे नहीं रहें। आज उनके निधन की खबर से बड़ी संख्या में लोग गमगीन महसूस कर रहे है। जिले के तमाम पत्रकार संगठनों, जिला पत्र-सूचना कार्यालय और दैनिक "मंत्र भारत" परिवार ने दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट देते हुए ईश्वर से चिरशांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment