ट्रैफिक विभाग की 'सड़क सुरक्षा जनजागृति मुहिम', दायरे में रहोगे तो फायदे में रहोगे:-पुलिस अधिक्षक..! ●सेंट जान्स कालेज में छात्रों को नसीहत।

ट्रैफिक विभाग की 'सड़क सुरक्षा जनजागृति मुहिम', दायरे में रहोगे तो फायदे में रहोगे:-पुलिस अधिक्षक..! 
●सेंट जान्स कालेज में छात्रों को नसीहत।

पालघर..! जिला ट्रैफिक विभाग की ओर से 'सड़क सुरक्षा जनजागृति मुहिम' के अंतर्गत पालघर पूर्व मनोर रोड पर स्थित सेंट जान्स कालेज आँफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों से पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील ने परिवार की जिम्मेदारियों का बोध कराते यातायात नियमों की अवहेलना नही करने की हिदायत देते कहा है कि कानून की दायरे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। 

◾जन जागरुकता अभियान
जिले में आम लोगों के बीच चलाये जा रहे 'जनसंवाद अभियान' के अंतर्गत जिला ट्रैफिक विभाग की 'सड़क सुरक्षा जनजागृति' कार्यक्रम में पुलिस अधिक्षक बुधवार,31 जुलाई को सेंट जान्स कालेज में देश के होनहार युवाओं को कानून की नैतिक जिम्मेदारी का बोध कराते छात्रों को मार्गदर्शन कर रहे थे।सड़क दुर्घटना को देश की गंभीर समस्या बताते पुलिस अधिक्षक ने कहा कि दुर्घटनाओं में आज महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है और आकडों की माने तो 14800 की संख्या है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्युदर को पचास प्रतिशत तक कम करने के निर्धारित लक्ष्य पर युवाओं से सहयोग का आह्वान पुलिस अधिक्षक पाटील ने की।
जिला यातायात शाखा द्वारा निःशुल्क सैकड़ों हेलमेट को पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील व अन्य महानुभावों के हाथों छात्रों को वितरित कराया गया। पुलिस उपाधिक्षक पालघर अभिजीत धारशिवकर व जिला
यातायात निरीक्षण कक्ष पालघर प्रमुख एपीआई सुरेश सालुंखे,उप निरीक्षक संदीप नागरे ने सभ्य नागरिक बनने के लिए यातायात नियमों का पालन,स्वयं और दुसरे की सुरक्षा का ख्याल रखने के साथ साईबर क्राइम,मोबाईल के दुष्परिणाम, नशीली पदार्थ, नशाखोरी तथा महिलाओं से संबंधित बढ़ते अपराध को लेकर जरूरी जानकारियां दी।
कार्यक्रम में सेंट जान्स कालेज आँफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट महाविद्यालय के चेयरमैन अल्बर्ड डिसोजा, प्राचार्य, प्राध्यापक, छात्र/छात्राएं एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!