देश के सबसे बड़े पोर्ट वाढवन की मोदी ने रखी आधार शिला।विकसित महाराष्ट्र को बताया सार्मथ्यवान..!"1563 करोड़ की मत्स्य पालन परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ"
देश के सबसे बड़े पोर्ट वाढवन की मोदी ने रखी आधार शिला।
विकसित महाराष्ट्र को बताया सार्मथ्यवान..!
"1563 करोड़ की मत्स्य पालन परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ"
पालघर..! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डहाणू के समीप बनने जा रहे विकसित महाराष्ट्र को और सामर्थ्यवान बनाने के लिए विश्व के टाँपटेन में शामिल बहुप्रतीक्षित 76,200 करोड़ रुपये की लागत वाली वाढवन बंदरगाह परियोजना का शुक्रवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय के समीप सिडको मैदान पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में आधार शिला रखी। उन्होंने ने इस मौके पर विभिन्न विकास परियोजनाओं में 1563 करोड़ वाली 218 मत्स्य पालन वाली परियोजना का भी उदघाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के दौरान महाराष्ट्र को विकास के लिए सामर्थ्यवान और जरूरी संसाधन वाला विकसित महाराष्ट्र को विकसित भारत का हिस्सा बताते कहा कि समुंद्री तटीय होने के कारण अंतरराष्ट्रीय व्यापार का सदियों पुराना नाता है।यहां अभी भी अपार संभावनाएं है। इन अवसरों का आगे भी पुरा लाभ महाराष्ट्र के साथ देश को मिले इसके लिये वाढवन पोर्ट की नींव रखी जा रही है।
भारत को दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक कहते मोदी ने कहा कि आज 170 लाख टन मछली उत्पादन हो रहा है जो पहले के दस साल के दोगुना है। मछली उत्पादन में महिलाओं की भागीदारी के लिए हजारों महिलाओं मत्स्य संपदा योजना से लाभ देने की बात कही। तटीय गांवों के विकास और सामर्थ्य बढाने के लिए मच्छीमार सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने और उनके कल्याण के लिए बनाये गये अलग मंत्रालय से सुविधाओं को गिनाया।
______________________
प्रधानमंत्री ने महाराजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हुए नुकसान पर संबोधन के दौरान मंच से सर झुकाकर क्षमा प्रार्थी बनकर माफी भी मांगी।
______________________
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालघर पहुंचने पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से मुख्यमंत्री शिंदे ने स्मृति चिन्ह भेंट देकर अतिथि सत्कार करते महाराष्ट्र के लिए यह स्वर्णिम दिवस बताया।
वाढवन बंदरगाह के शिलान्यास के अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, पालघर के जिला पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण, सांसद डा. हेमंत वि.सवरा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम,जिलाधिकारी गोविंद बोडके, पुलिस अधिक्षक बाला साहेब पाटील समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment