एक ही सांप ने सात बार काटा या अलग-अलग, आखिर क्या है सच्चाई?, फतेहपुर के केस में जांच के आदेश...!

एक ही सांप ने सात बार काटा या अलग-अलग, आखिर क्या है सच्चाई?, फतेहपुर के केस में जांच के आदेश...! 

उत्तर प्रदेश..! फतेहपुर में 24 साल के विकास को लगातार सांप काट रहा है, इस मामले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है और इस समय इसकी सबसे चर्चा भी हो रही है। चिंता की बात यह है कि 40 दिन में सात बार फतेहपुर में सांप ने विकास को काटा है, इसी वजह से सीएमओ ने इस मामले में अब जांच के आदेश दे दिए हैं।

◾सीएमओ ने क्या बताया?
इस घटना को लेकर फतेहपुर के सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी ने कहा है कि यह सही बात है कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। कल जब मैं डीएम ऑफिस में बैठा था तब मीटिंग के दौरान पीड़ित के बारे में डीएम साहब को एक एप्लीकेशन दी गई थी। उस एप्लीकेशन में बताया गया था कि युवक को 5 से 6 बार सांप काट चुका है, अब बताया जा रहा है कि सांप ने सातवीं बार भी इस युवक को काटा है। हैरानी की बात यह है कि हर शनिवार-रविवार को सांप डसता था, लेकिन इस बार पहले काटा है।
सीएमओ ने अपने बयान में इस बात पर भी जोर दिया है कि पीड़ित परिवार सांप काटने के बाद हर बार एक विशेष प्राइवेट अस्पताल में जाता है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर उस एक ही अस्पताल में हर बार विकास को क्यों ले जाया जा रहा है?

◾हैरान क्यों करता मामला?
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद एक मेडिकल बोर्ड पहले से ही बना दिया गया है, 2 से 3 दिन के अंदर में इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट भी आने वाली है। सीएमओ यह भी मानते हैं कि अगर विकास को सात बार सांप ने काटा है तो बॉडी पर उसके सात निशान भी होने चाहिए। ऐसे में खुद एक टीम हॉस्पिटल जाकर विकास से मुलाकात करने वाली है। वैसे फतेहपुर के डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहां है अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि एक ही सांप ने बार-बार काटा है या सात अलग-अलग सांपों ने विकास को काटा है। अभी के लिए प्राथमिकता इस बात पर दी जा रही है कि सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाए, वही विकास का जल्द से जल्द इलाज किया जाए।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!