नशा के विरोधी में पालघर जिला के बोईसर शहर में दूसरी बैठक, नशा मुक्ति पालघर मुहिम में किया सभी का आह्वान..!

नशा के विरोधी में पालघर जिला के बोईसर शहर में दूसरी बैठक, नशा मुक्ति पालघर मुहिम में किया सभी का आह्वान..! 

पालघर..! जिले में तेजी से पाँव पसार रही ड्रग्स का खेल बंद बंद करने के लिए नशा विरोधी, मुहिम की शुरुआत को लेकर चल रही सामाजिक जनचेतना और आधी आबादी वाले देश की युवाओं की भविष्य की चिंतन को लेकर लामबंद हो रहे राजनीतिक दलों के नेताओं, प्रबुद्धजनों को लामबंद करने के साथ एक दुसरे से परिचर्चा रायसुमारी को लेकर दूसरी बैठक औद्योगिक शहर बोईसर टीमा हॉल में मंगलवार 30 जुलाई को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते सामाजिक कार्यकर्ता संजय ज. पाटील ने देश में तकरीबन 65 प्रतिशत आबादी वाले आज के युवाओं को नशे की लत जिस तरह से बड़ी तेजी से अपने आगोश में लेता जा रहा चिंता का विषय और भयंकर ताबाही का लक्षण है। यदपि समय रहते इसके विपरीत परिणामों में सभ्य समाज के लोगों ने कदम नही उठाया तो स्थिति भयावह होगी। 
बैठक में नशीली पदार्थों की धड़ल्ले से विक्री और तस्करी संलिप्त समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कानूनी कारवाई और नशीली पदार्थों की सेवन के लिए मारे-मारे फिर रहे युवाओं की परिवारीक स्थिति और भविष्य पर चिंता जताते आम लोगों को मुहिम से जोड़नी और जनजागृति को लेकर अन्य वक्ताओं में प्रशांत पाटील, जगदीश धोडी चंद्रकांत अतुल भावेश सचिन जाधव, समीर देसाई, महेंद्र चुरी, मिलिंद मोरे, भोणे, वडे, लोखंडे, मुकेश पाटील और वरिष्ठ पत्रकार नीरज राऊत ने तमाम सुझाव देते हुए इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।
बैठक को संबोधित करते हुए नशामुक्त पालघर बनाने के मुहिम के प्रमुख प्रभाकर राऊल ने कहा कि सभी पक्षों, सामाजिक संस्थाओं को इस मुहिम में युवाओं के भविष्य को सुधारने और उनके अभिभावकों की दुर्दशा से बचाने के लिए बिना राजनीतिक विद्वेष और एक दूसरे को नीचा दिखाने की मंशा के विपरीत आगे आने की जरूरत है। 
एक दुसरे की सहयोग ओर ताकत से समूचे जिले में फैले हुए ड्रग्स के तरह- तरह के कारोबार पर अंकुश लगाने में कामयाबी हाथ आयेगी। राऊल ने अपने लहेजे स्पष्ट कर दिया कि इसमें कोई कोताही की लैस मात्र संदेश नही होना चाहिए। पत्रकारों, समाजसेवियों और विद्यालयों और अभिभावकों को भी इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!