रोटरी क्लब आँफ बोईसर तारापुर के नये सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न..!

रोटरी क्लब आँफ बोईसर तारापुर के नये सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न..! 


पालघर..! नये रोटरियन के लिए रोटरी क्लब आँफ बोईसर तारापुर द्वारा औद्योगिक शहर बोईसर प.यशवंत श्रृष्टि स्थित ठाकुर गैलेक्सी 'रोटरी क्लब सामुदायिक केंद्र' में मंगलवार,23 जुलाई को क्लब के नीतियों,दिशानिर्देश जैसे महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर वरिष्ठों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी।
रोटरी क्लब आँफ बोईसर तारापुर के प्रेसिडेंट रो.विलास शहापुरे के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता के तौर पर भाषाविद्य रो.राकेश मिश्रा(एसोसिएट लर्निंग फैसिलिटेटर) द्वारा नव नियुक्त सदस्यों क़ो रोटरी के संविधान, इतिहास, कार्यप्रणाली, सामुदायिक सेवाओं से जुड़े विषयों पर विस्तार से दी गयी जानकारी को नये सदस्यों ने बड़े मनोभाव से आत्मसात किया।
रोटरी के अनुशासन, प्रशासनिक कार्य,वित्त वजट और परियोजनाओं के लिए प्रबंधन और उनके क्रियान्वयन पर प्रखर वक्ता पीपी.रो.राजेश सामंत ने प्रकाश डाली। 
पीपी.रो.डाँ. पराग कुलकर्णी ने रोटरी के पारदर्शिता से नये सदस्यों को अवगत कराते ढेरों शुभकामनाएं भेंट दी जिससे पूरा माहौल ही खुशनुमा बन गया।
कार्यशाला में क्लब के पूर्व प्रेसिडेंट, पदाधिकारी गण और नवनियुक्त सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन परियोजना अध्यक्ष रो.जगदीश भूते का प्रमुख योगदान में प्रेसिडेंट रो.विलास शहापुरे द्वारा मान्यवरों के आभार और समापन स्वादिष्ट प्रीतिभोज से हुई।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
702967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!