पालघर जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, करोड़ो की नकली दवा जब्त..!

पालघर जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, करोड़ो की नकली दवा जब्त..!

पालघर..! जिले के वसई इलाके में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एक दवा कंपनी पर छापेमारी की है। कंपनी के पास महाराष्ट्र राज्य का दवा बनाने का लाइसेंस (थमहेो) नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद तीन स्थानों पर की गई छापेमारी में 1.41 करोड़ रुपये की सामग्री, कच्चा माल, मशीनरी, पैकिंग सामग्री, लेबल और पाउच जब्त किए गए। 
पिछले 7 सालों से यहां नकली दवाईयां बनाई जा रही थी। 2021 से लगातार अंदर खाने इसकी जांच की जा रही थी। आख़िरकार गुरुवार को 48 घंटे की रेड में नकली दवा बनाने का सच सामने आया। 
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले की वसई तालुका में गहरवार फार्मा प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की इकाइयों पर छापे मारे गए। एफडीए ने कहा कि कंपनी ने हरियाणा में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण का लाइसेंस प्राप्त किया था और वह बिना अनुमति के वसई में इन दवाओं का उत्पादन कर रही थी।अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!