यातायात समस्याओं पर बोईसर पुलिस क्षेत्राधिकार चिंतित..!"जन जागरूकता की चली बैठक में सात दिनों का अल्टीमेटम"

यातायात समस्याओं पर बोईसर पुलिस क्षेत्राधिकार चिंतित..!
"जन जागरूकता की चली बैठक में सात दिनों का अल्टीमेटम"

पालघर..! औद्योगिक शहर बोईसर की बढ़ती यातायात समस्या पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय बोईसर में जिला यातायात नियंत्रण शाखा द्वारा जन जागरूकता को लेकर जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों की बैठक में क्षेत्राधिकारी विकास नाईक ने चिंता जताते सात दिनों का अल्टीमेटम देते कहा है कि स्वयं से चरमराई व्यवस्था का निस्तारण नही होता है तो बाध्य होकर बोईसर पुलिस कारवाई शुरु करेंगी।
मालूम रहे कि एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र तारापुर तथा भारत सरकार की प्रमुख उपक्रम तारापुर परमाणु बिजली घर (टेप्स), भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के अलावे आसपास के सुदूरवर्ती ईलाकों का एक मात्र बोईसर रेलवे स्टेशन से सुबह शाम दैनिक दिनचर्या और नौकरी पेशा के हजारों लोगों की आवाजाही रहती है। उपर से स्टेशन से लेकर किलोमीटर ईलाके में फैला हुआ वाहनों का जाम, सड़क किनारे दुकानदारों व फेरीवाले द्वारा कब्जा, अवैध पार्किंग पैदल चलने वालों के लिए चुनौती भरा सफर मानसिक पीड़ा उत्पन्न करता है।सुगम यातायात बहाली के लिए पुलिसकर्मियों को भी कभी कभार नाकों चने चबाने पड़ रहे है।
बैठक के दौरान स्कूल बस,रिक्शा का स्टाँप तय करने, बोईसर रेलवे स्टेशन परिसर में ज्यादातर रिक्शों को खड़ा करने की व्यवस्था, सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों की अतिक्रमण को खाली कराने, फुटपाथ पर कब्जा जमाये फेरीवालों को हटाने,ओवरब्रिज के पास ट्रक टर्मिनल के जगह पर अवैध अतिक्रमित जगह पर नाका मजदूरों की व्यवस्था, अवैध पार्किंग,रिक्शा के कागजातों की जांचोपरांत बीपीएस नंबर देने, नीजी बसों को स्टेशन क्षेत्र में नही रोकना, बस डिपो के पे ऐंड पार्क का उपयोग के अलावे, ठेलों को हटाने, साईबाबा मंदिर के सामने भारी वाहनों के ठहराव तथा अवधनगर मुख्य सड़क पर पार्किंग की समस्या के समाधान पर गंभीर चर्चा की गयी।
यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में पालघर ट्रैफिक कंट्रोलर एपीआई सुरेश सालुंखे द्वारा बुलाई गयी बैठक में जिला आँटो रिक्शा चालक मालक संगठना प्रमुख कामगार नेता समाजसेवी संजय ज.पाटील, कोंकण सिंचाई विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश धोडी, ग्रामपंचायत बोईसर के उप सरपंच निलम संखे,खैरापाडा सरपंच विवेक वडे, सरावली सरपंच आनंद धोडी, ग्रामविकास अधिकारी कमलेश संखे, अविनाश पवार, सचिन गायकवाड़, विलास पवार और सैय्यद शोयब समेत काफी जन उपस्थित रहे।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

 

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!