बोईसर में नशा तथा गुटखा कारोबारियों में हंटर चलाने की तैयारी..! "डीएसपी नाईक ने व्यापारियों को चेताया"
बोईसर में नशा तथा गुटखा कारोबारियों में हंटर चलाने की तैयारी..!
"डीएसपी नाईक ने व्यापारियों को चेताया"
पालघर..! युवाओं को तेजी से आगोश में ले रहा मादक पदार्थों के सेवन और धड़ल्ले से चल रहे गुटखा चबाने वालों शौकीनों को बड़ा झटका देने के लिए बोईसर के पुलिस उपाधिक्षक ने अब रोडमैप तैयार किया है।
दरअसल महाराष्ट्र राज्य में तंबाकू और निकोटिन युक्त गुटखा तथा पान मसाले के उत्पादन और विक्री पर प्रतिबंध के बावजूद हो रहे विक्री भंडारण के साथ मादक पदार्थों की सेवन का युवाओं में हो रहे बेतहाशा वृद्धि ने सरकार और समाज के प्रबुद्ध लोगों की चिंता बढा दी है।
औद्योगिक शहर बोईसर युवाओं में बढ़ती नशे की लत और तंबाकू- गुटखा के सेवन से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर हो रहे विपरीत प्रभाव को लेकर मंगलवार को बोईसर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास नाईक द्वारा न्यू सरोवर में यहां के बुलाई गयी व्यापारियों की बैठक में विचार विनमय के बाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थों की विक्री किये जाने पर सख्त कारवाई का फरमान जारी कर दिया गया।
नाईक ने कहा कि ऐसे तत्वों को चिन्हित करके कानून के सख्त धाराओं म़ें आगे दोषी पाये जाने पर कारवाई की जायेगी। उन्होंने स्कूली ईलाकों के आसपास तंबाकू उत्पादों की विक्री के कानून का हवाला देते हुए बच्चों और युवाओं को जागरूक करने की नसीहत भी दी।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment