मुंबई - अहमदाबाद राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम और सड़क व्यवधान को लेकर सड़क पर उतरी शिवसेना..!• चारोटी टोल नाके पर जिला प्रमुख कुंदन के नेत्रृत्व घंटों प्रर्दशन।

मुंबई - अहमदाबाद राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम और सड़क व्यवधान को लेकर सड़क पर उतरी शिवसेना..!
• चारोटी टोल नाके पर जिला प्रमुख कुंदन के नेत्रृत्व घंटों प्रर्दशन।

पालघर..! मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर जारी रहने वाली भारी वाहनों की दिनोंरात आवाजाही और सडक़ की दुर्दशा के बीच होने वाले जगह-जगह घंटों के जाम से तकलीफों की सामना कर रहे वाहन चालक,आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं की मानसिक पीड़ा और घटिया तरिके से किये जा रहे राजमार्ग के क्रांकीटीकरण को लेकर जनहित में अव्यवस्थता को लेकर शुक्रवार,12जुलाई को शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेत्रृत्व में सैकड़ों शिवसैनिकों और पदाधिकारियों ने घंटों चारोटी टोल प्लाजा पर अनियमितता पर ऊग्र रोष प्रकट करते विरोध प्रर्दशन किया।
बतादें कि कुछ महिने पूर्व से जारी राष्ट्रीय राजमार्ग 48 मुंबई-अहमदाबाद के कांक्रीटीकरण में हो रहे गड़बड़ी युक्त कार्य के बदौलत राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों की हो रही दिक्कतें,बड़े-बड़े बन आये गढ्ढों के फलस्वरूप दुर्घटनाओं का जारी सिलसिला और घंटों के जाम करोडों की खर्च के बावजूद संतोष प्रद काम नही होने से लोगों की नराजगी को शिवसेना ने मुखर होकर संघर्ष की रास्ते पर आयी है।
शिवसैनिकों ने प्रदर्शन करते हुए डहाणू और विरार की टोल वसुली तथा घटिया कार्य को लेकर ठेकेदार पर कानूनी कारवाई की भी मांग की है। मौके पर उपस्थित प्रांत अधिकारी सुनील माली के माध्यम से जिलाधिकारी पालघर को दिये गये ज्ञापन में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी सुहास चिटणीस से ठोस कारवाई के लिए निर्देशित करने को कहा गया है।

शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के नेत्रृत्व में राजमार्ग की दुर्दशा पर किये जा रहे विरोध प्रर्दशन के समय प्रदेश आदिवासी प्रकोष्ठ के संयोजक जगदीश धोडी, शिवसेना महिला जिला संगठिका वैदेही वाढाण, युवा सेना जिलाध्यक्ष साईराज पाटिल, तालुका प्रमुख संतोष देशमुख, हेमंत धर्ममेहेर, आर्शिवाद रिंजड, पालघर विधानसभा क्षेत्र प्रमुख रवि चौधरी, सुनील ईभाड समेत सुरक्षा बंदोबस्त में कासा थानाप्रभारी नामदेव बंडगर समेत सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!