नशा कारोबारियों को ठिकाने लगाने में जुटी पालघर पुलिस।◾पिकअप से तस्करी का 32 किलों गांजा जव्हार में बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार..!
नशा कारोबारियों को ठिकाने लगाने में जुटी पालघर पुलिस।
◾पिकअप से तस्करी का 32 किलों गांजा जव्हार में बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार..!
पालघर..! जिले में अवैध तरिके से फल फुल रहे मादक पदार्थों और गुटखा, तंबाकू की तस्करी और विक्री को लेकर पुलिस अधिक्षक का ऐसे कारोबारियों की ठिकाने लगाने की मुहिम रंग लाना शुरु कर दी है। बीते शनिवार,20 जुलाई को जव्हार पुलिस द्वारा की गयी नासिक-मनोर रोड के डहाणू चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान शाम 6.30 बजे राजस्थान पासिंग एक पिकअप के तलाशी में लगभग 32 किलों गांजा जिसकी बजारु कीमत 7,97,450/-रुपयें आ़ंकी गयी है प्लास्टिक के 6 कैरेट से बरामद की गयी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पालघर के पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील, अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ और जव्हार पुलिस क्षेत्राधिकारी गणपत पिंगले के मार्गदर्शन में जव्हार थानाध्यक्ष संजय कुमार ब्राह्मणे, उपनिरीक्षक अनिल दिघोले, पु.हवा. नंदकुमार गायकवाड़, प्रदीप विटकर और ट्रैफिक शाखा के सहा.फौ. चंद्रकांत सालकर, पु.ना. सोपान भोगाडे द्वारा शाम को डहाणू चौराहे पर चल रही नाकेबंदी में नासिक से मनोर की ओर जा रही संदिग्ध महिंद्रा पिकअप एमपी.46,जी.2249 को रोककर सहा.फौ. ट्रैफिक द्वारा की गयी अंदर छानबीन में सब्जियों के कुछ 6 कैरेट के नीचले हिस्से में प्लास्टिक में छुपा कर रखे गये नशीला पदार्थ गांजा 31 किलो 898 ग्राम की बरामदगी संभव हुई है। पुलिस ने तस्करी के मामले में मध्यप्रदेश निवासी ड्राइवर व क्लीनर के साथ एक अन्य को पिकअप के साथ कब्जे में ले लिया है।
अवैध तरिके से लायी जा रही गांजा तस्करी के मामले में जव्हार थाने में पकडे़ गये आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम विवेचना उप निरी.अनिल दिघोले द्वारा शुरु की गयी है।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment