तारापुर की आरती ड्रग्स कंपनी प्लॉट नम्बर टी 150 के पाइप लाइन से ब्रोमीन गैस का रिसाव, लोगों में मचा हड़कंप..!
तारापुर की आरती ड्रग्स कंपनी प्लॉट नम्बर टी 150 के पाइप लाइन से ब्रोमीन गैस का रिसाव, लोगों में मचा हड़कंप..!
पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर तारापुर एमआईडीसी क्षेत्र के सलवड ग्राम पंचायत के शिवाजी नगर इलाके से सेट आरती ड्रग्स कंपनी प्लॉट नम्बर टी 150 में पाइप लाइन से ब्रोमीन गैस का रिसाव होने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि इस कंपनी का निर्माण कुछ ही वर्ष पहले तारापुर एमआईडीसी टी 150 में हुआ है। और यह कंपनी सालवड ग्राम पंचायत के शिवाजी नगर इलाके से काफी सटा हुआ है। शिवाजी नगर कॉफी जनसंख्या से भरा इलाका है।
सूत्रों द्वारा पता चला कि आज दोपहर करीब ढाई बजे के आस पास आरती ड्रग्स कंपनी प्लॉट नम्बर टी 150 से लाल और भूरे रंग की हवा निकलने लगी और बरसात होने की वजह से गैस का प्रभाव बढ़ाने की वजह से पास के इलाके में भी पहुंच गया, पास के इलाके से कुछ लोग भाग कर आए और कम्पनियो की पहली शिफ्ट समाप्त कर दूसरी शिफ्ट में आने जाने वाले वाले कामगारो की भीड़ के कारण सड़क पर कुछ नागरिकों को चक्कर आने लगा साथ ही कुछ लोगों की आंखें भी लाल हो गई, और वहां पर उपस्थित सभी कामगारों का दाम घटने लगा.और अभी किसी कामगार के घायल होने की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
अब इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा?
क्या फैक्ट्री इंस्पेक्टर या एमआईडीसी प्रशासन ने कंपनी को इतने जहरीले पदार्थ एवं केमिकल का इस्तेमाल करने की किस प्रकार इजाजत दी है? इस दुर्घटना के बात कड़ी कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment