बोईसर स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 10 दिनों में यह दूसरी दुर्घटना..!
बोईसर स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 10 दिनों में यह दूसरी दुर्घटना..!
पालघर..! मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पश्चिमी रेलवे के पालघर जिला बोईसर स्टेशन के यार्ड में एक बड़ा रेल हादसे होते-होते बचा। शनिवार को मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस घटना से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि कंटेनरों से लदी ट्रेन के पांच डिब्बे सुबह 6:45 बजे पटरी से उतर गए। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा, 'इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
यार्ड के अंदर हुई घटना के कारण उपनगरीय या लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा। यह दुर्घटना तब हुई जब कंटेनरों से लदी ट्रेन आगे बढ़ रही थी। 'अधिकारी ने बताया कि वैगनों को फिर से पटरी पर लाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। मुंबई डिवीजन में पश्चिम रेलवे के नेटवर्क पर 10 दिनों से भी कम समय में यह दूसरी दुर्घटना है।
19 जुलाई को गुजरात के वलसाड के पास डुंगरी स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। संयोग से, यह उस समय हुआ जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम रेलवे के चर्चगेट मुख्यालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment