◾जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सशस्त्र पुलिस बल तैयार..! "पुलिस अधिक्षक का मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान का अपील"
◾जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सशस्त्र पुलिस बल तैयार..!
"पुलिस अधिक्षक का मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान का अपील"
पालघर..! समूचे महाराष्ट्र राज्य में पांच चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा के आम चुनाव 2024 के दौरान अंतिम चरण
में 20मई,सोमवार को होने जा रहे पालघर-22(अ.ज.) लोकसभा के लिए 6 विधानसभाओं और समीपवर्ती ठाणे जिले के भिवंडी-23 लोकसभा के कुछ क्षेत्रों से जुड़े चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पालघर पुलिस के सशस्त्रबल पुरी तरह तैयार हो चुके है।
उक्त आशय की जानकारी मीडियाकर्मियों से सांझा करते हुए पालघर के पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील ने मतदाता बंधुओं से देश का गर्व लोकतंत्र के महापर्व में शतप्रतिशत मतदान के मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया है।
एक जानकारी के मुताबिक पालघर-22 और भिवंडी-23 लोकसभा से संबद्ध जिले के कुल 1368 बुथों पर मतदान होना तय है।इनमें से 1251 पालघर और शेष 117 बुथ भिवंडी के शामिल बताये जा रहे है। इसके लिए दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के 957 भवनों में क्रमशः 861 पालघर और अन्य भिवंडी के 96 भवनों में निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित होगी।
◾पालघर पुलिस की जबर्दस्त तैयारी
पालघर समेत जिले से संबद्ध हुए भिवंडी के कुछ हिस्सों में लोकसभा की निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए स्वयं पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील द्वारा दिये गये आवश्यक दिशानिर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक समेत 5 क्षेत्राधिकारीयों के नेतृत्व में 2294 पुलिस अधिकारी,1365 होमगार्ड्स,एसएपीएफ के 430 अधिकारी,केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 30 और राज्य रिजर्व पुलिस बल के 30 जवान चाकचौबंद किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment