हिंदू जनजागृति संस्था ने मनाई सफलता पूर्वक पहली स्थापना दिवस..!

हिंदू जनजागृति संस्था ने मनाई सफलता पूर्वक पहली स्थापना दिवस..! 

पालघर..! जिले के औद्योगिक शहर बोईसर प. चित्रालय के समीप पृथ्वी हास्पिटल के पास,बालाजी वैंक्वेट हाँल में मंगलवार दिनांक 28 मई, को सनातनी परंपरा को लेकर आगे बढ़ रही सामाजिक संस्था 'हिंदू जनजागृति संस्था-परिवार' की ओर से बड़े ही हर्षोल्लाह से पहली स्थापना दिवस सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
पहले स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सनातनी संस्कृति पर व्याख्यान और संस्था से जुड़े सनातनियों को उत्साह वर्धन करने आये प्रमुख अतिथि राजराजेश्वरी दिगंबर महंत श्री परमहंस श्री गिरीजी महराज ने अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ द्वीप प्रज्जवलन तथा भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए भगवान्नोमाचारण से कार्यक्रम का शुभारंभ की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम भगवान श्री मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की संगीतमयी स्तुति तदनन्तर श्री हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत संस्था द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक जिम्मेदारी को बोध कराती किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रस्तावना राष्ट्रीय महासचिव अमित बाबू द्वारा प्रस्तुत करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और अतिथियों, पदाधिकारियों का स्वागत एवं महंत परमहंस श्री गिरीजी महराज के मुखारविंद से धार्मिक व्याख्यान के अलावे समापन पर महाआरती के बाद सामुहिक प्रीतिभोज का आनंद महानुभावों द्वारा ली गयी।
हिंदू जनजागृति संस्था-परिवार द्वारा आयोजित  सफलता के प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सिंह, महामंत्री प्रविण व्यास, कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन, संगठन मंत्री
तुलसी आर.छीपा, मंत्री परेश भारवाड़, सचिव जगदीश माली और पालघर जिला महामंत्री मोहित मेहता, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा फाल्गुनी पिंपले समेत अन्य प्रमुख जनों द्वारा आयोजित की  गयी।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!