दहानू में कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष रहे प्रताप भाई ठाकुर ने होम वोटिंग कर लोकतंत्र में निभाई अपनी सहभागिता..!
दहानू में कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष रहे प्रताप भाई ठाकुर ने होम वोटिंग कर लोकतंत्र में निभाई अपनी सहभागिता..!
पालघर..! लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में 20 मई को पालघर में वोटिंग होगी। ऐसे में 85 साल से ज़्यादा उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को पालघर लोकसभा सीट के क्षेत्रों में मतदान टीम ऐसे मतदाताओं के घर पहुंची और मतदान करवाया।
होम वोटिंग के दौरान वानगांव के रहने वाले और दहानू तालुका कांग्रेस (आई) के संस्थापक अध्यक्ष रहे ८६ वर्ष के प्रताप भाई ठाकुर ने भी घर में ही मतदान किया और अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर कर्त्तव्य निभाने का संदेश दिया। प्रताप भाई ठाकुर के पौत्र कैप्टन सत्यम ठाकुर ने बताया कि दादा जी को आयोग की तरफ प्रदान की गई इस सुविधा के बारे में बताने पर उन्होंने घर से मतदान करने की इच्छा जताई थी।
इसके बाद उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और भारत निर्वाचन आयोग का आभार जताकर खुशी व्यक्त की। और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मताधिकार की अपील की है।
बता दें कि चाहे दिव्यांग हों… या वरिष्ठ मतदाता हों… चुनाव आयोग लगातार उन्हें जागरूक कर रहा है ताकि हर एक वोट डाला जा सके और सभी लोग अपने अमूल्य मत का प्रयोग करें।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment