पालघर संग्राम-भीषण गर्मी में तेज हुआ चुनाव प्रचार..! "डाँ.सवरा,भारती को राजेश पाटील दे रहे है टक्कर"● हाँट सीट पालघर में तिरंगी मुकाबला।

पालघर संग्राम-भीषण गर्मी में तेज हुआ चुनाव प्रचार..!
 "डाँ.सवरा,भारती को राजेश पाटील दे रहे है टक्कर"
● हाँट सीट पालघर में तिरंगी मुकाबला।

पालघर..! पांचवें चरण में 20 मई,सोमवार को 22-पालघर
(अ.ज.) लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मतदान के लिए चुनावी में मैदान में 3 निर्दलीयों समेत 10 उम्मीदवारों की जनता के भरोसेमंद बने रहने की परिक्षा की घड़ी में शेष छः दिन बाकी बचे है। प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार में पुरी ताकत झोंक कर भीषण गर्मी के तपीश को और बढ़ा दिया है।पुरे जिले में दलों द्वारा रैलियां,मतदाताओं से कुशल क्षेम पुछने के अलावे उनके भरोसेमंद बने रहने की हर गणित बैठाई जा रही है। 
हाँट सीट बनी पालघर लोकसभा सीट पर तिरंगी मुकाबले के मिल रहे आसार और साईलेंट मतदाताओं की बात माने तो जिले की 3 विधानसभाओं बोईसर, नालासोपारा और वसई पर काबिज बहुजन विकास आघाडी पुरे तेवर में नजर आ रही है। साफ संकेत बताते है कि जिले की 3 अन्य विधानसभाओं पालघर,डहाणू और बिक्रमगढ विधानसभाओं में पहले बनी दलों की दलगत स्थिति ने माहौल को बदल रखा है। चुनावी जानकारों के आकलन के मुताबिक 'बविआ' के राजेश रघु. पाटील 'महायुति' के उम्मीदवार डाँ. हेमंत विष्णु सवरा और 'इंडिया' के भारती भरत कामडी को पुरी टक्कर देने वाले है। ऊँट किस करवट बैठेगा, नतीजा चौकाने वाला हो सकता है।

◾विधानसभाओं में कुल मतदाता
पालघर-पुरुष/स्त्री और तृतीयपंथी
142816/139849/21
   कुल-282686
डहाणू-पुरुष/स्त्री और तृतीयपंथी 142199/141188/32
    कुल-283419
बिक्रमगढ-पुरुष/स्त्री और तृतीयपंथी
151684/150279/01
   कुल-301964
बोईसर-पुरुष/स्त्री और तृतीयपंथी
209570/174621/42
    कुल-384233
नालासोपारा-पुरुष/स्त्री और तृतीयपंथी
304185/253367/119
     कुल-557671
वसई-पुरुष/स्त्री और तृतीयपंथी
 174755/163776/10
      कुल-338514

इस प्रकार से छः विधानसभाओं के 1125209 पुरुष,1023080 स्त्री और 225 तृतीयपंथी यानी कुल 2148514 मतदाता इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनावी संग्राम में सबका साथ सबका विश्वास की दावा करने वाली 'महायुति' पालघर किला फतह करने के लिए पुरी तरह आश्वस्त है।वहीं 'इंडिया' गठबंधन क्षेत्रीय मुद्दों के साथ कथनी और करनी का फर्क समझाते मतदाताओं को पुराने दिन और अच्छे दिन का मतलब समझाते नजर आ रही है। बहुजन विकास आघाड़ी(बविआ) लोगों के विश्वास पर खरे उतरने और किये गये कार्यों का हवाला देते लोकसभा में ज्वलंत मुद्दों का निपटारे का भरोसा दिलाते नही थक रही है।
लबोलुआब आज भी विकास की पहिया जिले में उस गति से घुमता नजर नही आ रहा है जिसका भरोसा मतदाता करें। जानकारों की माने तो मुलभुत समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!