एड.दीपक भाते पालघर बार एशोसिएशन के चौथी बार अध्यक्ष बने..!
एड.दीपक भाते पालघर बार एशोसिएशन के चौथी बार अध्यक्ष बने..!
पालघर..! पालघर बार एशोसिएशन की सत्र् 2024-25 के लिए संपन्न हुई चुनाव में इस वर्ष भी भारी बहुमत के साथ लागातार चौथी बार एड.दीपक भाते अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित हुए है।
पालघर बार एशोसिएशन की शुक्रवार,10 मई को संपन्न हुए चुनाव में एशोसिएशन से जुड़े 250 अधिवक्ताओं ने बार एशोसिएशन के सदस्य के रुप में अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग किया। समूचे दिवस चले मतदान की प्रक्रिया के उपरांत शाम को वरिष्ठ अधिवक्ता पर्यवेक्षकों की निगरानी में मतगणना संपन्न हुई। पालघर बार एशोसिएशन की सदस्यता लेने वालों की काफी संख्या में वृद्धि के बीच इस वर्ष युवा अधिवक्ताओं ने चुनाव में बड़ा उत्साह दिखाया है। जिसके फलस्वरूप मिल रहे जानकारी में तकरीबन 95 प्रतिशत का रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया है।
पालघर बार एशोसिएशन 2024-25 के नये सदस्य
अध्यक्ष- एड.दीपक भाते,उपाध्यक्ष- एड.विनिता पाटील, सेक्रेटरी-एड.चिन्मय ज.राऊत, संयुक्त सेक्रेटरी
-एड.नितेश पावडे, कोषाध्यक्ष एड.धरमसेन गायकवाड निर्वाचित हुए है। वहीं वाचनालय समिति के लिए एड.भावेश मोरे को अध्यक्ष और एड.विवेक पामाले को सचिव निर्विरोध चुना गया है। कार्यकारी मंडल के चुनाव में एड.प्रसाद वैद्य,एड.मनोज यादव,एड.आशा मारवाड़ी व एड. आंजिक्य महस्के को सदस्य के रुप में नाम तय किये गये है।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment