विप्र फाऊंडेशन ब़ोईसर द्वारा मनाई गई भगवान श्री परशुराम जयंती..!
विप्र फाऊंडेशन ब़ोईसर द्वारा मनाई गई भगवान श्री परशुराम जयंती..!
पालघर..! हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि (अक्षय तृतीया) को मनाये जाने वाला पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान दादा श्री परशुराम का जन्मोत्सव इस वर्ष भी विप्र फाऊंडेशन बोईसर के तत्वावधान में धुमधाम से पूजनादि,अर्चना और महाआरती करते हुए औद्योगिक क्षेत्र तारापुर के प्लाट नं.एल-21 स्थित नवसृजित हो रही अत्याधुनिक तकनीकी वाली टेक्सटाईल्स कारखाने के प्रांगण में शुक्रवार,10 मई को दोपहर प्रदोष काल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विप्र फाऊंडेशन द्वारा भगवान दादा श्री परशुराम की प्रतिमा पर मल्यार्पण करने के उपरांत वेदपाठी ब्राह्मणों के हाथों पंचोपचार पूजन हवनादि,महाआरती तथा महाभंडारे का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि भगवान दादा श्री परशुराम ऋषि जमदग्नि के आज्ञाकारी सुपुत्र स्वभाव से अतयंत क्रोधी,विष्णु भगवान के षष्ठम अवतार कलयुग म़ें मौजूद आठ चिरंजीवीयों में से एक है जो आज धरती पर स्वयं विराजमान है। अक्षय तृतीया और प्रदोषकाल में जन्में होने के कारण दादा श्री परशुराम की शक्ति भी अक्षय है। भगवान श्री परशुराम से निहित तमाम कथाएं सतयुग से लेकर द्वापर और कलयुग में मिलती है। वैसे अक्षय तृतीया का धार्मिक महत्व भी काफी है यह तिथि एक अबूझ मुहूर्त के रुप में जानी जाती है।इसमें किये सभी शुभकार्य मनोरथ पूर्ण करते है।
इस अवसर पर विप्र फाऊंडेशन बोईसर प्रमुख ब्रह्मदेवजी चौबे, मार्गदर्शक रविकांत पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, अमित दुबे, श्रवण मिश्र,वरुण मिश्र, वरुण चौबे, संदीप शर्मा, विकास तिवारी, सोनू पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, बी.पी.तिवारी, जोशी, कपिलदेव मिश्रा समेत अनेक विप्र जन के उपस्थित रहें।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment