पालघर लोकसभा के 3 निर्दलीयों समेत 10 उम्मीदवार का नाम तय साथ ही उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिन्ह..!
पालघर लोकसभा के 3 निर्दलीयों समेत 10 उम्मीदवार का नाम तय साथ ही उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिन्ह..!
पालघर..! लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव -2024 के लिए लोकसभा क्षेत्र 22-पालघर (अ.ज.) में आसन्न चुनाव में जनता का प्रतिनिधित्व देने के लिए मैदान में किस्मत अजमा रहे उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद बोडके,चुनाव निरीक्षक (सामान्य) अजय सिंह तोमर,अपर जिलाधिकारी भाऊसाहेब फटांगरे,निवासी उप जिलाधिकारी सुभाष भागडे,उप जिलाधिकारी (सा.प्र.) संजीव जाधवर और तहसीलदार पालघर सचिन भालेराव की उपस्थिति चुनाव चिन्हों को वितरित कर दिया गया है। मालूम रहे कि पालघर लोकसभा क्षेत्र के लिए आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में 21,48,514 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है।
लोकसभा चुनाव में 22-पालघर (अ.ज.) क्षेत्र से इस बार चुनाव मैदान में बहुजन समाज पार्टी की चुनाव निशान (हाथी) पर भरत सामजी वनगा, महाविकास आघाड़ी समर्थित शिवसेना(उ.बा.ठाकरे) के चुनाव निशान मशाल पर भारती भरत कामडी,महायुति समर्थित दलों की ओर से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान कमल पर डाँ. हेमंत विष्णु सवरा, बहुजन विकास आघाड़ी चुनाव निशान सीटी पर राजेश रघुनाथ पाटील, भारत आदिवासी पार्टी चुनाव चिन्ह हाँकी और बाल पर मोहन बारकू गुहे,मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट पार्टी आँफ इंडिया (रेड फ्लेग) चुनाव निशान बैट पर कामरेड राहुल मेढा, वंचित बहुजन आघाडी चुनाव निशान गैस सिलिंडर पर राजकुमार म्हात्रे और निर्दलीय अमर किसन कवले चुनाव निशान(बैटरी टार्च),दात्तात्रय वाढाण चुनाव चिन्ह(विहीर),मीना किशोर भड चुनाव निशान(खाट) को लेकर मतदाताओं के घर-घर जाकर उनके पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आग्रह करने वाले है। जिजाऊ सामाजिक संगठना के कल्पेश बालू भावर और एक अन्य निर्दलीय वासंती शंकर झोप ने 22-पालघर (अ.ज.) लोकसभा सीट से उम्मीदवारी वापसी कर ली है। इसके पश्चात 3 निर्दलीयों समेत दलों के 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत अजमाने आ गये है।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment