चुनाव का महापर्व-22 पालघर(अ.ज.)लोकसभा।◾एनडीए से डाँ. हेमंत विष्णु सवरा ने किया नामांकन..!
चुनाव का महापर्व-22 पालघर(अ.ज.)लोकसभा।
◾एनडीए से डाँ. हेमंत विष्णु सवरा ने किया नामांकन..!
पालघर..! देश में आम चुनाव के महापर्व के बिगुल बजने के बाद लंबे पेशोपेश में रहा एनडीए ने भी गुरुवार को 22-पालघर(अ.ज.) लोकसभा सीट के लिए सहयोगी दलों से चली लंबी बातचीत के बाद आपसी सहमति के आधार पर भाजपा के डा.हेमंत विष्णु सवरा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। हालांकि इस सीट पर पूर्व में शिवसेना शिंदे गुट से सांसद रहे राजेंद्र गावित को पुनः प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर चल रहा रस्साकशी पर विराम तो लगा ही है अब गावित का पुनः सांसद बनने का मोहभंग हो गया है।
बताते चलें कि महाराष्ट्र राज्य के पूर्व आदिवासी मंत्री और विक्रमगढ़ विधानसभा सीट के पूर्व विधायक विष्णु सवरा के सुपुत्र डाँ.हेमंत विष्णु सवरा पेशे से एक नामचीन आर्थोपेडिक सर्जन के अलावे समाजसेवी के रुप में सुविख्यात है।
शुक्रवार को एनडीए की ओर से भाजपा के डाँ.सवरा को उम्मीदवार के रुप में जिला मुख्यालय पर नामांकन को लेकर सहयोगी दलों की जबर्दस्त तैयारीयों के बीच बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की रेला में सभी का खुले वाहन से अभिवादन करते नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
एनडीए के उम्मीदवार डाँ.हेमंत विष्णु सवरा के नामांकन के लिए निकले रोड शो में पालघर के पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण, विधायक श्रीनिवास वनगा, भाजपा के जिलाध्यक्ष भरत राजपूत, जिला महासचिव अशोक वडे़, उपाध्यक्ष जगदीश राजपूत (नगर सेवक), पालघर जिला सचिव सत्यप्रकाश सिंह, पूर्व विधायक विलास तरे, संतोष शि.जनाठे, शिवसेना के उप नेता राजेश शहा, जिला प्रमुख कुंदन संखे, वसंत चौह्वाण, वरिष्ठ नेता जगदीश धोड़ी, मनसे जिलाध्यक्ष भावेश चुरी, जिला उपाध्यक्ष विशाल जाधव, अनंत दलवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के प्रदेश महासचिव संतोष मराठे, जिलाध्यक्ष आनंद ठाकुर, आरपीआई (आ.) के सुरेश जाधव समेत बड़ी संख्या म़ें सहयोगी दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता गर्मजोशी में एनडीए उम्मीदवार डाँ.सवरा का हौसलाअफजाई करते नजर आये।
22-पालघर (अ.ज.) लोकसभा सीट के लिए महाविकास आघाडी की ओर से पहले ही उद्धव बा.ठाकरे पार्टी की पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा भारती कामडी ने युवा नेता पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, विधायक सुनील भुसारा, विनोद निकोले, आदिवासी एकता परिषद के कालूराम धोडदे की उपस्थिति में नामांकन भर दिया है। वहीं जिजाऊ सामाजिक संगठना के कल्पेश बालू भावर और शुक्रवार को बहुजन विकास आघाडी के बोईसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश रघुनाथ पाटील ने भी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बड़े उल्लासपूर्ण माहौल में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद बोडके को नामांकन फार्म भेंट किया।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment