◾आज 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, बनाए कुल 24,579 मतदान केंद्र..!

◾आज 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, बनाए कुल 24,579 मतदान केंद्र..!

मुंबई..! महाराष्ट्र में पांचवें चरण के तहत राज्य की कुल 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार 20 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इस चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद राज्य की सभी 48 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस चरण में कुल 2 करोड़, 46 लाख, 69 हजार 544 मतदाता 264 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिन 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें मुंबई की सभी 6 सीटों उत्तर मुंबई, उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व, उत्तर मध्य, दक्षिण मध्य, दक्षिण मुंबई के अलावा ठाणे, कल्याण, भिवंडी, पालघर, नाशिक, दिंडोरी और धुले शामिल है। मतदान के लिए कुल 24,579 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुंबई महानगर में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। जगह-जगह वाहनों की तलाशी ली जा रही है। मोबाइल ले जाने पर रोक मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है। ऐसे में बेहतर होगा कि अपना मोबाइल फोन घर रखकर जाएं। 

📢 राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम ने कहा

मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध हैं। मतदान प्रक्रिया को बाधित करने, मतदान केंद्रों पर शांति भंग कर कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा करने की संभावनाओं की वजह से मतदान केंद्र में मोबाइल लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।वोटर लिस्ट में तलाश करें अपना नाम उप मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा कि मुंबई शहर में यह शिकायत मिलती है कि वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। चुनाव आयोग की तरफ से मतदाताओं से 22 अप्रैल तक अपना नाम पंजीकृत कराने की अपील की गई थी, जिन लोगों ने अपना नाम पंजीकृत नहीं कराया, उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, इसका पता चुनाव आयोग की वेबसाइट से कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन ऐप या 1950 पर फोन करके भी मतदाता अपने नाम का पता लगा सकते हैं।

◾कहां कितने उम्मीदवार 

पांचवें चरण में नाशिक में सबसे अधिक 31 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसके बाद कल्याण लोकसभा सीट पर 28 प्रत्याशी मैदान में हैं। दिंडोरी और पालघर सीट पर सबसे कम 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा उत्तर मुंबई में 19, उत्तर पश्चिम में 21, उत्तर पूर्व में 20 उत्तर मध्य में 27, दक्षिण मध्य में 15, दक्षिण मुंबई में 14, थुले में 18, भिवंडी में 27, ठाणे में 24 प्रत्याशी मैदान में है।

अखिलेश चौबे 
सतर्क इंडिया 
7020967988

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!