बाईक और स्कूटी चोरी मामले पालघर लोकल क्राइम ब्रांच ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार..!

बाईक और स्कूटी चोरी मामले पालघर लोकल क्राइम ब्रांच ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार..!
पालघर..! स्थानीय अपराध शाखा द्वारा बोईसर थाना क्षेत्र में घटित बाईक और एक स्कुटी चोरी के मामले में चार आरोपियों को मु.सं. 143/2024 व 131/2024 भादसं की धारा 379,34 के तहद मय माल गिरफ्तार किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बोईसर थानाक्षेत्र के एमआयडीसी स्थित मुकट नाका-इंडियन आयल पेट्रोल पंप के समीप में. विराज प्रोफाइल में कार्यरत एक कामगार रोहित कमलेश जैन (37) द्वारा उसकी बजाज कंपनी की अँव्हेजर मोटर साईकिल एमएच 48/बीडी 5630 को रात्रि शिफ्ट के दौरान फैक्ट्री के सामने बने पार्किंग से विगत 29/30 की रात चुरा लिये जाने का रपट दर्ज कराया गया था। 
पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील, अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ व क्षेत्राधिकारी बोईसर संदीप नाईक के मार्गदर्शन में चोरी की वरदात क़ी जांच के लिए बनाई गयी पालघर क्राइम ब्रांच और बोईसर थाने की अपराध जांच दल की समानांतर तफ्तीश के दौरान स्थानीय अपराध शाखा द्वारा पड़ताल के दौरान खबरियों से मिली जानकारी के आधार पर धरे गये चार नवयुवकों ने पुलिस के सामने सरेंडर करते पार्किंग से बाईक चोरी की बात कबूल कर ली है। पकड़े गये चारो अभियुक्तों को बोईसर पुलिस के हवाले करने के बाद पुलिस द्वारा कोर्ट से रिमांड पर लेकर पुछताछ में आरोपियों के हवाले से चोरी की अँव्हेजर बाईक के अलावे सालवड ग्रामपंचायत के शिवाजी नगर ईलाके से चार-पांच दिन पूर्व चोरी गयी होंडा कंपनी की एक्टिवा स्कुटी एमएच-48/सीवाय 2956 भी बरामद किया गया है।
पकड़े गये सभी अभियुक्त शहर के आसपास के बताये जा रहे है। पालघर क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल विभूते व बोईसर थानाध्यक्ष शिरीष पवार के दिशानिर्देश पर क्राइम ब्रांच के पुलिस उप निरीक्षक स्वप्निल सावंत देसाई, सुनिल नलावडे, पु.हवा. संदीप पाटील, कैलाश पाटील, दिनेश गायकवाड़, धांगड़ा की टीम और बोईसर पुलिस द्वारा इस चोरी के मामले का निष्पादन हुआ है।

सतर्क इंडिया 
अखिलेश चौबे 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!