पालघर लोकसभा सीट के लिए विधायक राजेश पाटील ने किया नामांकन..!
पालघर लोकसभा सीट के लिए विधायक राजेश पाटील ने किया नामांकन..!
विधायक राजेश पटिल ने पालघर की बोईसर विधानसभा सीट के लिए पहले ही दिन जिला अधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया है। इस अवसर पर अजीव पाटील, मनीषा निमकर, प्रभाकर पाटील, उमेश नाईक, नितीन भोईर आदि उपस्थित रहे। बहुजन विकास आघाड़ी ने चुनावी मैदान राजेश पाटील को उतारने के बाद यह लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है।
बता दें कि पालघर लोकसभा सीट से जिजाऊ ने कल्पेश भावर को शिवसेना यूबीटी ने भारती कामड़ी को पहले ही चुनावी मैदान में उतार दिया है। जबकि महायुति ने अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नही किया है।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment