सरावली (बोईसर) में भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती का कार्यक्रम हुआ संपन्न..!
सरावली (बोईसर) में भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती का कार्यक्रम हुआ संपन्न..!
पालघर..! भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती 14 अप्रेल को रात 8 बजे पालघर जिला के सरावली (बोईसर) में बड़ी धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर सहित अनेक महापुरुषों के फोटो पर मान्यवरों द्वारा पुष्पहार अर्पण किया गया।इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने बाबासाहेब आम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनसे प्रेरणा लेकर "शिक्षित हो,संगठित हो और संघर्ष करो" को साकार करने की अपील की। प्रमुख वक्ताओं मे सरावली की पूर्व सरपंच लक्ष्मी चांदने, खैरेपाड़ा के उपसरपंच हितेश संखे, बोईसर -पालघर पत्रकार संघ (रजि.) के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला, जिजाऊ सामाजिक संस्था बोइसर विधान सभा के अध्यक्ष नरेश धोड़ी, राजश्री शाहू संस्था के चेयरमैन जनार्दन चांदने, बामसेफ के जिला अध्यक्ष नीलेश मोरे, विशाल मोहड़, सरावली ग्राम पंचायत सदस्य मिलिंद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रवि संखे, जिला मिडिया प्रभारी ज्ञानेश्वर रामोशी, पालघर तालुका सचिव अजय करंकाले, उपशहर अध्यक्ष अर्जुन बाविस्कर, वंचित बहुजन आघाडी के जिला उपाध्यक्ष रत्नदीप पाखरे, प्रसिध्द कवि दीपक श्रीवास्तव, समाजसेवी वैभव भोईर तथा सदाशिव बोम्बले आदि प्रमुख रहे।
जयंती के प्रमुख आयोजनकर्ता वरिष्ठ पत्रकार संजय बहादुरे, राजू दिवरे, प्रहलाद वाघमारे, मानसिंह निकुम्भ, नितिन कवडे, शिवदास मिरासे, सागर सावते, सौरभ कालबाड़े, रविंद्र वाघमारे, मंगेश धोन्गड़े, विशाल वाघमारे तथा स्वप्निल मोरे आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन समाजसेवी प्रदीप ढोले किया और अंत मे वरिष्ठ पत्रकार संजय बहादुरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।आयोजको ने सभी उपस्थित बच्चों को पाठ्यसामग्री वितरण करके उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया।
अखिलेश चौबे
सतर्क इंडिया
7020967978
Comments
Post a Comment