एसीबी की कारवाई से दहशत, भू-अभिलेख डहाणू के दो घुसखोर अधिकारी रंगेहाथ गिरफ़्तार..!
एसीबी की कारवाई से दहशत, भू-अभिलेख डहाणू के दो घुसखोर अधिकारी रंगेहाथ गिरफ़्तार..!
पालघर..! निरोधक दस्ता (एंटी करप्शन ब्यूरों) पालघर यूनिट ने जिले के डहाणू स्थित भू.अभिलेख कार्यालय के दो अधिकारियों लोक सेवक क्रमशः उपाधिक्षक और लेखपाल को जमीनी दस्तावेज के एवज में शिकायत कर्ता से 30,000/-रुपये नगदी सोमवार, 26 फरवरी की शाम घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करके डहाणू पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों में मामला दर्ज कराया है। मंगलवार को घुसखोर अधिकारियों न्यायालय में पेश किया गया। जिसकी जानकारी मीडिया में दी गयी है। वहीं एसीबी की कारवाई के बाद भ्रष्टाचार में संलिप्त लोकसेवकों में मानों दहशत घर कर गया है। बताया जाता है कि शिकायत कर्ता द्वारा उसके मामा के एक जमीन की भू-अभिलेख विभाग डहाणू द्वारा पैमाइश के बाद नक्शा (मानचित्र) तैयार करने के लिए अधिकारी द्वय ने 30,000/-रुपये रिश्वत का डिमांड किया था। जिसकी शिकायत पिड़ित ने पालघर एलसीबी से की थीं। सोमवार की शाम एलसीबी ने घात लगाकर उपाधिक्षक प्रफुल्ल ल. संखे (54) को 25000/-और लेखपाल गोरख शं. घुमरे (39) को 5000/- घुस लेते रंगेहाथ धर दबोचा है। उक्त कारवाई एलसीबी के पुलिस अधिक्षक ठाणे क्षेत्र सुनिल लोखंडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधिक्षक दयानंद गावडे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शिरीष चौधरी, पु.हवा. संजय सुतार, पु.हवा. नवनाथ भगत, योगेश धारणे, विलास भोये, पु.सि.जितेंद्र गवले, सखराम दोडे की टीम ने की है।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment